यादें
यादें
तेरी यादें
सुन baby सुन
ज़रा रुक रुक रुक
हुआ है क्या तुझे
तू देती नहीं लुक
माना की याद तेरी
अभी मेरे साथ है
पल वो गुज़ारे साथ
मेरे दिल के पास हैं
उदास है मेरा
मन ये उदास है
यादें तेरी दिल से
जाती ही नहीं है
चाहू मैं मिटाना
पर जाती ही नहीं है
यादें
ऐसा भी हुआ क्या
जो बात गयी मुक्क
खींचती है तू मुझे
जैसे कोई हुक
दिल में तेरी बातें
मेरे करती है नॉक
जैसे Mario करे
फायरिंग cluk cluk
शाम को देखा कल
तुझे किसी के साथ में
सोचा फिर मैंने
आके घर रात में
रिश्ता जो तेरा मेरा
गया है अब टूट
फिर क्यों ये दिल मेरा
जल रहा है dhug dhug
Dhug dhug करके
जला दूंगा मैं
फुक फुक करके
भुझे दूंगा मैं
याद तेरी आज भी
क्यों मेरे साथ है
आज के आज ही
मिटा दूंगा मैं
यादें
तेरी यादें
यादें
सफर में ज़िन्दगी के
मिले थे 4 दिन
2 तेरे साथ में
2 तेरे साथ बिन
तेरे जाने के बाद में
तेरी फिर याद में
गुज़ारे मैंने ऐसे दिन
जैसे सांसो के बिन
चल रही है जिंदगी
पर ख्वाहिश कुछ न थी
(कुछ न थी)
माना की याद तेरी
अभी मेरे साथ है
पल वो गुज़ारे साथ
मेरे दिल के पास हैं
उदास है मेरा
मन ये उदास है
यादें तेरी दिल से
जाती ही नहीं है
चाहू मैं मिटाना
पर जाती ही नहीं है
Dhug dhug करके
जला दूंगा मैं
फुक फुक करके
भुझे दूंगा मैं
याद तेरी आज भी
क्यों मेरे साथ है
आज के आज ही
मिटा दूंगा मैं
आज के आज ही
मिटा दूंगा मैं
याद तेरी आज भी
क्यों मेरे साथ है
आज के आज ही
मिटा दूंगा मैं
यादें
यादें
तेरी यादें
यादें
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký