Teri Duniya Jalane Ko Ji Chahta Hai

तेरी दुनिया जलाने को जी चाहता है
ओ तेरी दुनिया जलाने को जी चाहता है
जी चाहता है जी चाहता है
जी चाहता है मेरा जी चाहता है
नयी दुनिया बसने को जी चाहता है
तेरी दुनिया जलाने को जी चाहता है

जात पात के झगड़े इसमे
रूप रंग के भेद हो भैया रूप रंग के भेद
जी करता है नीचे जाकर
इसमे करदु छेड़ हो भैया इसमे करदु छेड़
तेरी दुनिया डूबने को जी चाहता है
तेरी दुनिया जलाने को जी चाहता है

पैसा पैसा करे ये दुनिया
पैसा बना मुसीबत भैया पैसा बना मुसीबत
ऐसी मुसीबत से क्या मोहब्बत
जिसकी नयी हक़ीकत भैया जिसकी नयी हक़ीकत
हो क्यू पैसा कमाने को जी चाहता है
तेरी दुनिया जलाने को जी चाहता है
जी चाहता है जी चाहता है
जी चाहता है मेरा जी चाहता है
नयी दुनिया बसने को जी चाहता है
तेरी दुनिया जलाने को जी चाहता है
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP