Sine Way Sine Way Sine Way
Sine Way Sine Way Sine Way
तेरी आँखों में सॉवॅर रही हूँ
में सितारों से गुज़र रही हूँ
चलना भूली थी थिरक रही हूँ
चूं लिया तूने महेक रही हूँ
ह्म तेरी बारिश हुई
में भीगति हुई गयी
में खिली में खिली
में खिली हन में खिली
तेरे प्यार में
तेरे प्यार में
हर तरफ यारा धुआँ धुआँ था
जब नही थी तू में भी कहा था
जो दिल धड़कता है यही तो है तू
जो साँस चलती है यही तो है तू
में कब से बेजान था
तू मिल गयी जी उठा
ज़िंदगी है मिली
है मिली ज़िंदगी
तेरे प्यार में
तेरे प्यार में
Sine Way Sine Way Sine Way
Oh Ho
लहराती है मेरी आँखों में कब से
ज़ूलफें तेरी और बाहें तेरी
में सो भी जौ तो दिल मेरा जागे
दीवानो सा देखे राहें तेरी
सदियों से मेरा रंग रूप यह सारा
तेरा ही है तेरा ही तो है
सुन ले के मुझ में है जो प्यारा
तेरा ही है तेरा ही तो है
दो रंग जैसे मिले
जैसे मिले
लहरों में मोटी ढले
में ढली में ढली
रोशनी है मिली
तेरे प्यार में
तेरे प्यार में
है आज तू किस कदर पास मेरे
साँसें तेरी गिन लून में अभी
में आज में हूँ तू आज तू है
यह एक पल गुज़रे ना कभी
आवज़ हो में तेरे ही दिल की
पल को भी बिछड़ुँगी नही
ना पास तेरे ना साथ तेरे
तुझ में ही में रहती हूँ कही
में हूँ ल़हेर तू नदी
ले तेरे संग में चली
में चली में चली
हर खुशी है मिली
तेरे प्यार में
तेरे प्यार में
तेरे प्यार में
तेरे प्यार में
तेरे प्यार में
तेरे प्यार में
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký