Tere Kadmon Ko

तेरे कदमो को चुमूंगा
मुझे तू पास आने दे
तेरे कदमो को चुमूंगा
मुझे तो पास आने दे

रसीला गीत चाहत का
रसीला गीत चाहत का

ज़रा ये गीत गाने दे
ज़रा ये गीत गाने दे हे

तेरे कदमो को चुमूंगा
मुझे तू पास आने दे

कहानी नगमा-ए-जागीर
कहानी दर्द विरहा की
कहानी नगमा-ए-जागीर
कहानी दर्द विरहा की

तेरे और मेरे होठों से
मुझे तो सुनने सुनने दे
तेरे और मेरे होठों से
मुझे तू सुनने सुनने दे

हज़ारो दूरिया मेरी
कई मजबूरिया मेरी
हज़ारो दूरिया मेरी
कई मजबूरिया मेरी

ये बंधन तोड़ लेने दे (ये बंधन तोड़ लेने दे)
मुझे तू पास, पास आने दे (मुझे तू पास, पास आने दे)
ये बंधन तोड़ लेने दे (ये बंधन तोड़ लेने दे)
मुझे तू पास, पास आने दे (मुझे तू पास, पास आने दे)
ये बंधन तोड़ लेने दे (ये बंधन तोड़ लेने दे)
मुझे तू पास, पास आने दे (मुझे तू पास, पास आने दे)
ये बंधन तोड़ लेने दे (ये बंधन तोड़ लेने दे)
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP