Tana Derena Tani Tum

तना डेरे न तनि तुम
तना डेरे न तनि तना डेरे न तनि तुम
तना डेरे न तनि तुम
तना डेरे न तनि तना डेरे न तनि तुम
कुछ तो बताओ गोरी
हमसे ये कैसी चोरी
बाजे क्यों पायल तेरी छुम छुम छुम
तना डेरे न तनि तुम
तना डेरे न तनि तना डेरे न तनि तुम
तना डेरे न तनि तुम
तना डेरे न तनि तना डेरे न तनि तुम

देख सखी मुझे यूँ न सता छोड़ दे मेरी राही
देख सखी मुझे यूँ न सता छोड़ दे मेरी राही

आज हुई है कुछ बात नयी
कहती है तेरी निगाहें

तुझे कैसे बताऊ दर लागे
अब तू है समझ ले आगे
तुझे कैसे बताऊ दर लागे
अब तू है समझ ले आगे

अजी छोडो ये प्यारे क्या है दिल में तुम्हारे
ज़रा खुल के बता गोरी तुम तुम तुम

तना डेरे न तनि तुम
तना डेरे न तनि तना डेरे न तनि तुम
तना डेरे न तनि तुम
तना डेरे न तनि तना डेरे न तनि तुम

आया है संदेसा कोई सजना का
फिरति हो जो इतराती
आया है संदेसा सजना का
फिरति हो जो इतराती

और भी है कुछ बात बढ़ी
क्यों तू समझ न पाती

गोरी फिर तो बजेगी शहनाई
होने वाली है अब तू परायी
गोरी फिर तो बजेगी शहनाई
होने वाली है अब तू परायी

मुझे और जो सताओगी तो देखो पछताओगी
मैं पिटूंगी पकड़ तुम्हे धूम धूम धूम

तना डेरे न तनि तुम
तना डेरे न तनि तना डेरे न तनि तुम

तना डेरे न तनि तुम (तना डेरे न तनि तुम)
तना डेरे न तनि तना डेरे न तनि तुम (तना डेरे न तनि तना डेरे न तनि तुम)
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP