Sun Sun Sun Sajana

काली घटा तू जा रे, मेरे पिया को ला रे

हो हो हो हो हो हो हो हो

सुन सुन सुन सजन, करके कोई जतन
सुन सुन सुन सजन, करके कोई जतन
मेरी गलियो की तरफ लौट आ सांवरे
मेरी गलियो की तरफ लौट आ

काली घटा तू जा रे, इसके पिया को ला रे
काली घटा तू जा रे, इसके पिया को ला रे

सुन सुन सुन सजन, करके कोई जतन
मेरी गलियो की तरफ लौट आ सांवरे
मेरी गलियो की तरफ लौट आ

हो हो हो हो हो हो हो हो
प प प म म म सा सा सा

पायल मेरी दे रही है सदा, बिंदिया ये देखे तेरा रास्ता
आजा
हा पायल मेरी दे रही है सदा, बिंदिया ये देखे तेरा रास्ता
तू है कहाँ, मुझको बता, ढूंडू कहाँ तेरा पता हो

काली घटा तू जा रे, इसके पिया को ला रे
काली घटा तू जा रे, इसके पिया को ला रे

सुन सुन सुन सजन, करके कोई जतन
मेरी गलियो की तरफ लौट आ सांवरे
मेरी गलियो की तरफ लौट आ

आ जाए कहा यह बता दे
जाए कहा यह बता दे
तेरे बिना हो ओ सांवरे, ओ सांवरे

हो हो हो हो हो हो हो हो

मुझको गया तू जहाँ छोड़ कर
बैठी हू कबसे में उस मोड़ पर
आजा सजना
मुझको गया तू जहाँ छोड़ कर
बैठी हू कबसे में उस मोड़ पर
सुबह ढले शाम ढले, दिल मे तेरी याद पाले रे

काली घटा तू जा रे, इसके पिया को ला रे

काली घटा तू जा रे, मेरे पिया को ला रे
सुन सुन सुन सजन, करके कोई जतन
सुन सुन सुन सजन, करके कोई जतन
मेरी गलियो की तरफ लौट आ सांवरे
मेरी गलियो की तरफ लौट आ

काली घटा तू जा रे, इसके पिया को ला रे (ओ सावरे)
काली घटा तू जा रे, इसके पिया को ला रे (ओ सावरे ओ सावरे)
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE