सुन ले बापू यह पैगाम
मेरी चिठ्ठी तेरे नाम
चिठ्ठी मे सबसे पहले
लिखता तुझको राम राम
लिखता तुझको राम राम
सुन ले बापू यह पैगाम
मेरी चिठ्ठी तेरे नाम
चिठ्ठी मे सबसे पहले
लिखता तुझको राम राम
लिखता तुझको राम राम
सुन ले बापू यह पैगाम
मेरी चिठ्ठी तेरे नाम
प्रांत प्रांत से टकरा ता है
माया पर भाषा की लात
में पंजाबी तू बंगाली
कौन करे भारत की बात
तेरी हिन्दी के पाँव मे
अँग्रेज़ी ना डाली डोर
तेरी लकड़ी ठगो ने ठग ली
तेरी बकरी ले गये चोर
साबरमती सिसकती तेरी
तड़प रहा है सेवाग्राम
चिठ्ठी मे सबसे पहले
लिखता तुझको राम राम
लिखता तुझको राम राम
सुन ले बापू यह पैगाम
मेरी चिठ्ठी तेरे नाम
राम राज की तेरी कल्पना
उड़ी हवा मे बन के कपूर
बच्चो ने पढ़ना छोड़ा
तोड़ फोड़ मे हैं मगरूर
नेता हो गये दल बदलू
देश की पगड़ी रहे उछाल
तेरे पुट बिगड़ गये बापू
दारू बंदी हुई हलाल
तेरे राजघाट पर फिर भी
फूल चढ़ते सुबह शाम
चिठ्ठी मे सबसे पहले
लिखता तुझको राम राम
लिखता तुझको राम राम
सुन ले बापू यह पैगाम
मेरी चिठ्ठी तेरे नाम
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký