Subah Savere

सुबह सवेरे देखा तुमको
अब दिन कैसे गुजरेगा
बेचैनी घेरेगी मन को
मिलने को जी तरसेगा
जी कहते है मै न करू काम कोई आज
तो बैठे रहो बाते करो बस मेरे साथ
सुबह सवेरे देखा तुमको
अब दिन कैसे गुजरेगा
बेचैनी घेरेगी मन को
मिलने को जी तरसेगा
सारे गम सारे गम

चुपके से आके तुमने
दिल मैं किया बसेरा
दिल ने मेरे कहा कि
दिल ने मेरे कहा कि दिलबर हसीं है तेरा
हु हु हु हु
चुपके से आके तुमने दिल में किया बसेरा
दिल ने मेरे कहा कि दिलबर हसीं है तेरा
प्यार की बाते दिन और राते
होती है दीवानी
लगता है बन जायेगी प्रेम कहानी

प्रीत हमारी प्यार से प्यारी
कैसे जमाना समजेगा
प्रीत हमारी प्यार से प्यारी
कैसे जमाना समजेगा
जी कहते है मै न करू काम कोई आज
तो बैठे रहो बाते करो
बस मेरे साथ
सुबह सवेरे देखा तुमको
अब दिन कैसे गुजरेगा

क्या बात मेरे मन में
ये जान लो सनम तुम
जो काम तेरे आये तोजान भी मैं देदू
क्या बात मेरे मन में
ये जान लो सनम तुम
जो काम तेरे आये तो जान भी मैं देदू
कितना प्यार है मुझको
तुमसे कैसे मै बतलाऊ
पहलू में औ तो समजू
वर्ना क्या जान पाव
देखो सुनो कुछ समझो इशारे
भीगी हवा के जोके का
देखा सुना सब समझा इसरा
भीगी हवा के जोके का
ये कहता है मै
न करू काम कोई आज
तो बैठे रहो बाते करो
बस मेरे साथ
सुबह सवेरे देखा तुमको
अब दिन कैसे गुजरेगा
बेचैनी घेरेगी मन को
मिलने को जी तरसेगा
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP