Strawberry Aankhen

स्ट्रोबेर्री आँखें सोचती क्या हैं
लड़की तुम हो महलों में हो पली
वो आइसक्रीम हो जो है फ़्रिज् में रखी
तुमने जो भी कहा वो हमेशा हुआ
तुम्हें हर चीज़ मिली मर्सिडीज़ मिली
फिर भी आँखों में है कोई ग़म तो छुपा
फिर भी तुम खुश नहीं बोलो है बात क्या

ऐं नो रिएक्शन वॉल्यूम डिब्बल करू
स्ट्रोबेर्री आँखें सोचती क्या हैं
लड़की तुम हो महलों में हो पली
वो आइसक्रीम हो जो है फ़्रिज् में रखी
तुमने जो भी कहा वो हमेशा हुआ
तुम्हें हर चीज़ मिली मर्सिडीज़ मिली
फिर भी आँखों में है कोई ग़म छुपा हुआ
फिर भी तुम खुश नहीं बोलो है बात क्या
तुम दिल की हर इक बात पे क्यों इतनी हो बेज़ार
तुम प्यार के सब ख़्वाबों को भी कहती हो बेकार
पगली कहीं हो तो नहीं
लाऊँ मैं क्या कोई दवा

कोई पगली वगली नहीं मैं सुनो
दवा मुझको न दो इलाज अपना करो
मेरे दादा परदादा भी पागल न थे
न कोई पागल्पन मुझ में है
पाऊँ कैसे खुशी अपने ही प्यार में
जब के है दुःख भरा सारे संसार में
मुझको ऐसी खुशी से नहीं वासता
मेरा तो है अलग रास्ता
प्यार सबसे करू है ये सपना मेरा
जो भी दुनिया मैं हो वो है अपना मेरा
थामु जो हाथ मैं वो बने हाथ कड़ी
शादी क्यों मैं करू क्या मुज़हे है पड़ी
क्या शादी नहीं चाहिये
तो फिर रूट चेंज

आँखों में हैं हीरे चमकते
चेहरे पर हैं चाँद दमकते
गालों में हैं फूल महकते
होंठों में हैं कलियाँ गुलाबी
दिल को बना दें जैसे शराबी
नाक तो थोड़ी ओवर साइज़ है
इट्स ओके मॅडम प्लास्टिक सर्जरी कर देंगे

मेरी तो नाक जैसी है तु अपना सर दिखा
लगता है तेरे सर में है भूसा भरा हुआ
किसे पता किसे खबर तू आदमी है या बन्दर
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE