तैनु मैं love करदा, बेमतलब करदा
बाँहों में आ सोणिये, बस आज रात के लिए
साडी ता देसी है अदा
साडे ते होजा नी फ़िदा
बाँहों में आ सोणिये, बस आज रात के लिए
कुछ बात ग़लत भी हो जाए
कुछ देर ये दिल भी खो जाए
बेफ़िकर धड़कनें इस तरह से चलें
शोर गूँजे यहाँ से वहाँ
सुबह होने ना दें, साथ खोने ना दें (सुबह होने ना दें, साथ खोने ना दें)
एक-दूसरे को हम सोने ना दें (एक-दूसरे को हम सोने ना दें)
तू मेरा hero, oh-oh, oh-oh-oh (तू मेरा hero, oh-oh, oh-oh-oh)
Oh, तू मेरा hero, oh, aye (oh, तू मेरा hero, oh, aye)
ना ना ना ना ना oh oh
ना ना ना ना ना oh oh
हमको कहते Superman on [C7]कर लो handycam (ना ना ना ना ना oh oh)
From a.m. to [C7]p.m. बंदे at your service, ma'am (ना ना ना ना ना oh oh)
हमको कहते Superman on [C7]कर लो handycam (ना ना ना ना ना oh oh)
From a.m. to [C7]p.m. बंदे at your service, ma'am (ना ना ना ना ना oh oh)
अता-पता रहे ना किसी का हमें
यही कहे ये पल ज़िंदगी का हमें, oh-oh-oh
अता-पता रहे ना किसी का
यही कहे ये पल ज़िंदगी का
कि खुदगर्ज़ सी ख्वाहिश लिए
बेसाँस भी हम-तुम जिएँ
है गुलाबी-गुलाबी समाँ
सूरज डूबा है यारों, दो घूँट नशे के मारो
रस्ते भुला दो सारे घरबार के
सूरज डूबा है यारों, दो घूँट नशे के मारो
ग़म तुम भुला दो सारे संसार के, aye
मैनूँ तू hot लगदी लगदी लगदी
लक्खां दा note लगदी लगदी लगदी
मौक़ा मिला है अभी, होगा ना फिर ये कभी
सानु तू touch कर ले, aye, aye
मज़ा too much कर ले, aye, aye
बाँहों में आ सोणिये, बस आज रात के लिए (हा)
कुछ बात ग़लत भी हो जाए
कुछ देर ये दिल भी खो जाए
बेफ़िकर धड़कनें इस तरह से चलें
शोर गूँजे यहाँ से वहाँ
सुबह होने ना दें, साथ खोने ना दें (सुबह होने ना दें, साथ खोने ना दें)
एक-दूसरे को हम सोने ना दें (एक-दूसरे को हम सोने ना दें)
तू मेरा hero, oh-oh, oh-oh-oh (तू मेरा hero, oh-oh, oh-oh-oh)
Oh, तू मेरा hero, oh (oh, तू मेरा hero, oh)
Oh oh ना ना ना ना ना oh oh (Heyyy)
ना ना ना ना ना oh oh (Heyyy)
मतलबी, हो जा ज़रा मतलबी (ना ना ना ना ना oh oh)
दुनिया की सुनता है क्यूँ (ना ना ना ना ना oh oh)
खुद की भी सुन ले कभी (कभी, कभी, कभी, कभी)
Log in or signup to leave a comment
Login
Signup