हो सोनकली है तू सोन दली है तू
सोनजुही है तू सोनपरी है तू
हो रूप अनोखा तेरा
ऐसा देखा पहले नहीं जैसा
हो सोनकली है तू सोन दली है तू
सोनजुही है तू सोनपरी है तू हो
ऊ उ ऊ उ
मीठी मीठी बोली तेरी
जैसे पानी बरसे रिम झिम
रिम झिम रिम झिम रिम झिम रिम झिम
छलकी छलकी तेरी हसीं है
जैसे ढल्की ढल्की शबनम
ठंडी जलन है तू
मीठी चुभन है तू
तीखी तपन है तू
दिल की दुल्हन है तू
हो रूप अनोखा तेरा ऐसा
देखा पहले नहीं जैसा हा
हो सोनकली है तू सोन दली है तू
सोनजुही है तू सोनपरी है तू हो
हाय हाय तेरी अदाएं मस्त हवाये
फूल खिलाये दिल में पल पल
पल पल पल पल पल पल पल पल
तेरा चंचल चंचल आचल
जैसे उड़ता जाए बादल
धीरे से अंगो में
झील मिल जवानी है
नीलम सी आँखों में
मोती का पानी है हो
रूप अनोखा तेरा ऐसा
देखा पहले नहीं जैसा हा
सोनकली है तू सोन दली है तू
सोनजुही है तू सोनपरी है तू हो
छम छम छम छम पायल तेरी
जैसे झरनो की हो कल कल
कल कल कल कल कल कल कल कल
होठो में जब तू शरमाये
सीने में होती है हलचल
जादू कुंवारा है
सलमा सितारा है
शोला सरारा है
क्या ये नजारा है
हो रूप अनोखा तेरा ऐसा
देखा पहले नहीं जैसा हा
सोनकली है तू सोन दली है तू
सोनजुही है तू सोनपरी है तू हो
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký