Sikandar Ne Porus Se Ki Thi

सिकंदर ने पोरस से की थी लड़ाई
जो की थी लड़ाई तो मैं क्या करूँ
तो कौरव ने पांडव से की हाथापाई
जो की हाथापाई तो मैं क्या करूँ
सिकंदर ने पोरस से की थी लड़ाई
जो की थी लड़ाई तो मैं क्या करूँ

जो p u t put है तो b u t but है
ज़माने का दस्तुर कितना उलट है
जो p u t put है तो b u t but है
ज़माने का दस्तूर कितना उलट है
पढ़ते हैं सब मुझको उलटी पढाई
है उलटी पढाई तो मैं क्या करूँ
सिकंदर ने पोरस से की थी लड़ाई
जो की थी लड़ाई तो मैं क्या करूँ

ऐ ज़ाहिल घसीटा मगर खाये हलवा
ये हर रोज़ लुटे मिठाई का जलवा ऐ ऐ
ऐ ज़ाहिल घसीटा मगर खाये हलवा
ये हर रोज़ लुटे मिठाई का जलवा
ये दूध में पानी मिलाता है भाई
न ए मलाई तो मैं क्या करूँ
सिकंदर ने पोरस से की थी लड़ाई
जो की थी लड़ाई तो मैं क्या करूँ

ये B.A है लेकिन चलाये ये ठेला
ये M.A है लेकिन ये बेचे करेला
ये B.A है लेकिन चलाये ये ठेला
ये M.A है लेकिन ये बेचे करेला
अगर तीन दिन से ये भूखा है भाई
जो भूखा है भाई तो मैं क्या करूँ
सिकंदर ने पोरस से की थी लड़ाई
जो की थी लड़ाई तो मैं क्या करूँ
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE