Shikdum

कोई नहीं है कमरे में
क्या हसीं मिला है पल
आज शरारत करने दो
काम बाकी करेंगे कल
कोई नहीं है कमरे में
क्या हसीं मिला है पल
आज शरारत करने दो
काम बाकी करेंगे कल
जाओ बाबा जाओ
ऐसे न बहकाओ
होश में आ जाओ
पागल ना बनो तुम

दिलबर शिकदुम शिकदुम
दिलबर शिकदुम शिकदुम
दिलबर शिकदुम शिकदुम
दिलबर शिकदुम शिकदुम
दिलबर शिकदुम शिकदुम
दिलबर शिकदुम शिकदुम
दिलबर शिकदुम शिकदुम
दिलबर शिकदुम शिकदुम

खिड़कियाँ कहें परदे गिरा दो
इस तरह से न मुझको सजा दो
छोड़ दो मुझे जाने भी दो न
है क़सम तुम्हें यूँ जिद करो न
कैसे ये मजबूरी किस लिए है दूरी
हो बड़े दीवाने है मुझको ये मालूम
दिलबर शिकदुम शिकदुम
दिलबर शिकदुम शिकदुम
दिलबर शिकदुम शिकदुम
दिलबर शिकदुम शिकदुम

न सताओ तुम यूँ मुस्कुराके
चूम लो सनम बाहों में आके
अच्छा लो चलो हारी मैं हारी
मान ली सभी बातें तुम्हारी
बातों ही बातों में
पल गुज़र न जाएँ
आओ एक दूजे में
हो जाएँ कहीं घूम

दिलबर शिकदुम शिकदुम
दिलबर शिकदुम शिकदुम
दिलबर शिकदुम शिकदुम
दिलबर शिकदुम शिकदुम

कोई नहीं है कमरे में
क्या हसीं मिला है पल
आज शरारत करने दो
काम बाकी करेंगे कल
जाओ बाबा जाओ
ऐसे न बहकाओ
होश में आ जाओ
पागल ना बनो तुम

दिलबर शिकदुम शिकदुम
दिलबर शिकदुम शिकदुम
दिलबर शिकदुम शिकदुम
दिलबर शिकदुम शिकदुम
दिलबर शिकदुम शिकदुम
दिलबर शिकदुम शिकदुम
दिलबर शिकदुम शिकदुम
दिलबर शिकदुम शिकदुम
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE