Seekho Na

सीखो ना नैनो की भाषा पिया
कह रही तुमसे ये खामोशियाँ
सीखो ना
लब तो ना खोलूँगी मैं, समझो दिल की बोली
सीखो ना नैनो की भाषा पिया
कह रही तुमसे ये खामोशियाँ
सीखो ना
लब तो ना खोलूँगी मैं, समझो दिल की बोली
सीखो ना नैनो की भाषा पिया

सुना सीखो तुम हवा को
सननन सन सननन सन कहती क्या
पढ़ना सीखो सलवटों को
माथे पे ये बल खाके लिखती है क्या
आहटों की है अपनी ज़ुबां
इन में भी है इक दास्तां
आहटों की है अपनी ज़ुबां
इन में भी है इक दास्तां
जाओ, जाओ, जाओ, जाओ, जाओ पिया
सीखो ना नैनो की भाषा पिया
कह रही तुमसे ये खामोशियाँ
सीखो ना पिया
लब तो ना खोलूँगी मैं, समझो दिल की बोली
सीखो ना नैनो की भाषा पिया

ठहरे पानी जैसा लम्हा
छेड़ो ना इसे हिल जायेंगी गहराईयाँ
थमकी साँसों के शहर में
देखो तो ज़रा बोलती हैं क्या परछाईयाँ
कहने को अब बाकी है क्या
आँखों ने सब कह तो दिया
कहने को अब बाकी है क्या
आँखों ने सब कह तो दिया
हाँ जाओ, जाओ, जाओ, जाओ, जाओ पिया
सीखो ना नैनो की भाषा पिया
कह रही तुमसे ये खामोशियाँ
सीखो ना पिया
लब तो ना खोलूँगी मैं, समझो दिल की बोली
सीखो ना नैनो की भाषा पिया
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE