Sawali Hasina

सवाली ओ सावली

सवाली हसीना कभी मिल
ओ सावली हसीना कभी मिल
तेरे लिये तेरे लिए बस मेरा दिल
सावली हसीना कभी मिल
तेरे लिये तेरे लिए बस मेरा दिल
गोरी के लिए न काली के लिए
हा गोरी के लिए न काली के लिए
बातें वातें कर घुल मिल
तेरे लिये तेरे लिए बस मेरा दिल
गोरी के लिए न काली के लिए
हा गोरी के लिए न काली के लिए

सा प नी म प नी रे प सा प नी म प नी रे
हम्म हम्म

पहली दफा तो सारे आशिक ज़माने के
बातें यही कहते है
हा होने जब लगता है प्यार पुराना तो
दाए बाए देखते रहते है

नहीं मेरी जान कभी ऐसा नहीं सोचना
नज़रे मिलाके तुम देखो तो जरा

नज़रे मिलाना कोई खेल नहीं होता
पीछे पीछे मेरे यु न आ आ आ

प्यार की तू मेरे मंजिल
प्यार की तू मेरे मंजिल
तेरे लिये तेरे लिए बस मेरा दिल
हा गोरी के लिए न काली के लिए
गोरी के लिए न काली के लिए

तू रु रु तू रु रु तू रु रु रु रु रु
तू रु रु रु रु रु रु रु
हम्म हम्म

बातों में तेरी मैं न आजाऊ आखिर
लगता है मुझको तो डर
हा होने लगा दिल बेकाबू न जाने क्यों
कैसे हुआ ये असर

रंग मेरे प्यार का चढ़ने लगा है
चेहरे से तेरे ये आता है नज़र

जान मेरी मुश्किल में पड़ नहीं जाये
हो गया जो ऐसा अगर

ऐसी भी क्या होगी मुस्किल
ऐसी भी क्या होगी मुस्किल
तेरे लिये तेरे लिए बस मेरा दिल
हा गोरी के लिए न काली के लिए
गोरी के लिए न काली के लिए
हा हा हा हा फिर से कहो ना
क्या

सवाली हसीना कभी मिल
तेरे लिये तेरे लिए बस मेरा दिल

सवाली हसीना कभी मिल
तेरे लिये तेरे लिए बस मेरा दिल

गोरी के लिए न काली के लिए
हा गोरी के लिए न काली के लिए
सवाली मैं सवाली
सवाली ओ सावली
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE