Sar Se Paon Tak

ओ जाना मैं भीगु
Your loves like monsoon
ओ जाना मैं भीगु
Your loves like monsoon

सर से पावं तक तेरा इश्क़ ओढ़ बैठा हूँ
सर से पावं तक तेरा इश्क़ ओढ़ बैठा हूँ
सर से पावं तक तेरा इश्क़ ओढ़ बैठा हूँ
अब तू जहाँ मैं हूँ वहाँ
दिल से तार तुझसे दिल जोड़ बैठा हूँ
सर से पावं तक तेरा इश्क़ ओढ़ बैठा हूँ
सर से पावं तक तेरा इश्क़ ओढ़ बैठा हूँ

मेरे नाम पे तेरे नाम को
मैने लिखा कुच्छ इस तरहा
मेरे नाम पे तेरे नाम को
मैने लिखा कुच्छ इस तरहा
ना मैं रहूं तुझसे अलग
ना तू रहे मुझसे जुदा
तेरे इश्क़ से होके दर माइट
मेरी रूह को सुकून मिला
सर से पावं तक तेरा इश्क़ ओढ़ बैठा हूँ
सर से पावं तक तेरा इश्क़ ओढ़ बैठा हूँ

मेरे अक़्श में चेहरा तेरा
आए नज़र अब हर जगाह
मेरे अक़्श में चेहरा तेरा
आए नज़र अब हर जगाह
खातिर तेरे अवँगा मैं
लेकर जानम हर मर्तबा
तेरे वास्ते फादर मदर
मैं जी उठा जो तू मिला
सर से पावं तक तेरा इश्क़ ओढ़ बैठा हूँ
सर से पावं तक तेरा इश्क़ ओढ़ बैठा हूँ
अब तू जहाँ मैं हूँ वहाँ
दिल से तार तुझसे दिल जोड़ बैठा हूँ
सर से पावं तक तेरा इश्क़ ओढ़ बैठा हूँ
सर से पावं तक तेरा इश्क़ ओढ़ बैठा हूँ
Log in or signup to leave a comment