Sajan Sajan Teri Dulhan

चांदनी रात तारो की बारात है
दिल की मेहफिल सजाने में
क्या देर है क्या देर है
धड़कने दिल की शेहनाइया बन गयी
अब तो साजन के आने में
क्या देर है क्या देर है
मेरी ज़िन्दगी मेरा प्यार याद आ रहा है
आनेवाला है जो वो याद आ रहा है
साजन साजन तेरी दुल्हन तुझको पुकारे आजा
आकर मेरे हाथों में मेहँदी तू ही रचा जा
साजन साजन तेरी दुल्हन तुझको पुकारे आजा
आकर मेरे हाथों में मेहँदी तू ही रचा जा
आजा आजा आजा
ओ मेरी ज़िन्दगी मेरा प्यार याद आ रहा है
आनेवाला है जो वो याद आ रहा है
साजन साजन तेरी दुल्हन तुझको पुकारे आजा
आकर मेरे हाथों में मेहँदी तू ही रचा जा
आजा आजा आजा

पायल काजल कंगन दामन सारे तुझे बुलाये
आजा साजन आजा तेरे अपने तुझे बुलाये
आजा आजा साजन आजा (आ आ)
मेरे मेहबूब मेरे हमसफर
तुझको क्या पता हे तुझे क्या खबर
एहसान तेरे कितने है मुझपर
रब पे यकीं है जितना उतना हे तुझपर
आजा आजा आजा
मेरा महबूब मेरा सनम आ रहा है
हम तो मरही चुके थे
फिर जनम आ रहा है
साजन साजन तेरी दुल्हन तुझको पुकारे आजा
आकर मेरे हाथों में मेहँदी तू ही रचाजा
आजा आजा आजा
चुन चुन चुन चुन चुन

चुनरी मेरी रंगीन हुयी है तेरे रंग से साजन
आकर रंग दे मेरा अंग अंग अपने रंग से साजन
आजा आजा आजा साजन आजा
तुमसे वफाये बोहत मैं करुँगी
कसम तेरी अब यह दिल किसी को ना दूँगी
आ तुझे बता दू मेरे दिल में क्या हे
दिल लेनेवाले तुझे जान अपनी दूंगी
आजा आजा आजा
धड़कने बढ़ रही है
वो करीब आ रहा है
ख़ुशनसीबी बनके मेरा
वो नसीब आ रहा है
साजन साजन तेरी दुल्हन तुझको पुकारे आजा
आकर मेरे हाथों में मेहँदी तू ही रचाजा
चांदनी रात तारो की बारात है
दिल की मेहफिल सजाने में
क्या देर है क्या देर है
धड़कने दिल की शेहनाइया बन गयी
अब तो साजन के आने में
क्या देर है क्या देर है
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP