Sach Mere Yaar Hai

सच मेरे यार हैं
बस वही प्यार हैं
जिसके बदले में
कोई तो प्यार दे
बाकी बेकार हैं यार मेरे
हो यार मेरे
सच मेरे यार हैं
बस वही प्यार हैं
जिसके बदले में
कोई तो प्यार दे
बाकी बेकार है यार मेरे
हो यार मेरे

जिस हाथ में इक हाथ हैं
उस हाथ की क्या बात हैं
क्या फ़ासले क्या मंज़िले
इक हमसफ़र गर साथ हैं
जिसकी किस्मत कोई यूँ
संवार दे वो ही दिलदार है
यार मेरे हो यार मेरे

झूमे ज़मीन झुमे गगन
तेरे लिए होके मगन
खिलते रहे सपने तेरे
मेहका रहे दिल का चमन
ज़िन्दगी तुझको ऐसी बहार दे
दिल की पुकार हैं
यार मेरे हा यार मेरे

सुनते थे हम ये ज़िन्दगी
ग़म और ख़ुशी का मेल हैं
हमको मगर आया नज़र
ये ज़िन्दगी वो खेल हैं
कोई सब जिते सब कोई हार दे
अपनी तो हार हैं
यार मेरे हा यार मेरे
सच मेरे यार हैं
बस वही प्यार हैं
जिसके बदले में
कोई तो प्यार दे
बाकी बेकार हैं
यार मेरे हा यार मेरे

ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP