ग़मे रॅप कर डू मैं वो रॅपर हूँ
बेटा कान मे बजने वाला रेहपात हूँ
मैं तो सॉंग और रॅप का छोटे कॅबर हूँ
तू तेजज चल मैं तो लहपद हूँ
हर थिंक करेंट है तभी शौंक दे
ज़्यादा हॉर्स पवर तभी हौसले
मेरे गाने लगते सबको श्लोक से
ज़्यादा गाते पर नही भौंकते
ये जूता-चैन ज़रूरी नही है
फेक डिस का ग़मे ज़रूरी नही है
ये गॅंग्स्टर खेलना ज़रूरी नही है
कालो की आक्टिंग ज़रूरी नही है
हिप-होप तो बस एक स्टेट ऑफ माइंड
दिखावा नि, वन'त योउ फील इनसाइड?
सब उपर, मैं मारून स्क्यूबा ड्राइव
हम भरते राइम्स, हम है वर्सटाइल
खाता हूँ ओन्ली अपने फसल का
जो भी भाई मिला अपने हसल का
सही परवरिश का, सही नेज़ल का
तभी इश्स फेक वर्ल्ड मे असल रहा
फन रॅप का हूँ और मैं ग़ज़ल का
तभी समझ नि आता हूँ पज़्ज़ील सा
कभी पार्ट नि बना इश्स भासद का
एफेक्टिव हूँ और असरदार
मुनॉटनी सा एक ब्रेक है
कभी शेडी तो कभी ड्रेक है
और जिसको चाहो भले सुन लो तुम
पर सबका रॅपर बस एक है
सबका रॅपर एक
सबका रॅपर एक
सबका रॅपर एक
सबका रॅपर एक
सबका रॅपर एक
सबका रॅपर एक
सबका रॅपर एक
सबका रॅपर एक
जिसने ज़िंदगी भर बस टप्प किया
आया यूयेसेस लेडी के मैं गर्भ से
जब सर झुकते थे शर्म से
वो कहती - लड़का मेरा है गर्व से
सक्सेस मे किसी का ज़ोर नही है
वो बस आते है पर्व से
तभी मैं खड़ा हूँ बेटे फर्श पे
और खड़े हो सेयेल बर्फ पे
चल प्रेम को तोड़ा-तोड़ा बाँट ले
छोटे साथ चलेंगे मेरा साथ दे
मैं गुज़र चुका हूँ और बेहतर हूँ
तुझे खींच लूँगा, चल हाथ दे!
इन्ही रास्तो पे लोग अपने सारे
और ढीली-ढीली हो जाती है जैसे अंघारी सब
सब ड्रीमी-ड्रीमी लगता है
कहते दीनो स्तर है
हूँ ग्रीडी-ग्रीडी तोड़ा सा
अभी तो मंज़िल फर है
अकेला काफ़ी हूँ, खोला लेबल नि
क्यूंकी सब पंतारो की मुझे नीड नि
मैं जानता पवर कोई और है, तभी चर्च जाता हूँ मैं वीक्ली
कोई मुझे पढ़ नि सकता, क्यूँ की बढ़ नि सकता, क्यूंकी बेबी योउ कॅन नेवेर रेड मे
2-3 दोस्त मेरे काफ़ी है चाहिए मुझे फेक पंतारो की भीड़ नही
बीट करती मुझे बीट नही
हाइवे पकड़ते हम स्ट्रीट नही
बोला मॅन की बात, कोई बीप नही
ब्लॉकबसटर होगी अपनी जीवनी
तुझको हरके मेरी जीत नही
पर बाते करता मैं डेलीट नही
कोशिश करने मे कोई हर्ज़ नही
पर सबका रॅपर एक (बिलीव मे)
सबका रॅपर एक
सबका रॅपर एक
सबका रॅपर एक
सबका रॅपर एक
सबका रॅपर एक
सबका रॅपर एक
सबका रॅपर एक
सबका रॅपर एक
सबका रॅपर एक
सबका रॅपर एक
सबका रॅपर एक
सबका रॅपर एक
सबका रॅपर एक
सबका रॅपर एक
सबका रॅपर एक
सबका रॅपर एक
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký