Sab Kuchh Mila Tu Na Mila

जहिं चिक जहिं चिक झिगिन झिगिन
जहिं चिक जहिं चिक झिगिन झिगिन
जहिं चिक जहिं चिक झिगिन झिगिन

ओह पिता जा जाने जा(जहिं चिक जहिं चिक झिगिन झिगिन)
जानेजाना जानेमन(जहिं चिक जहिं चिक झिगिन झिगिन)

जहिं चिक जहिं चिक झिगिन झिगिन

ओह जहिं चिक जहिं चिक झिगिन झिगिन
कितनी बीत गए है दिन
कितनी बीति राते मगर दिलरुबा
सब कुछ मिला तू न मिला
सब कुछ मिला तू न मिला

हे पिता जा जानेजा जानेजाना जानेमन

जला जला के जला जला के
जला जला के अपना दिल
किया उजाला हमने

जहिं चिक जहिं
चिक झिगिन झिगिन

प्यास जगा दी होठो में
जैम ने और मौसम ने
प्यास जगा दी होठो में
जैम ने और मौसम ने

सब कुछ मिला तू न मिला
सब कुछ मिला तू न मिला

ये ये ये ये ये

दो दिनों की दो दिनों की
दो दिनों की जिंदगी
क्यों न करे मनमानी
जहिं चिक जहिं चिक झिगिन झिगिन
बीत न जाए अरे कही यही जवानी जानी
बीत न जाए अरे कही यही जवानी जानी
सब कुछ मिला तू न मिला
सब कुछ मिला तू न मिला

अरे फ़रेबी अरे फ़रेबी
अरे फ़रेबी जालिमा
तूने चुराया है दिल

जहिं चिक जहिं
चिक झिगिन झिगिन

कोई न जाने मेरे सिवा
कौन है मेरा कातिल
कोई न जाने मेरे सिवा
कौन है मेरा कातिल
सब कुछ मिला तू न मिला
सब कुछ मिला तू न मिला
सब कुछ मिला तू न मिला
तू न मिला पीटै जा जाने जा जाने
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP