Rut Piya Milan Ki Aayee

रुत पिया मिलन की आई बाजी कही शहनाई
रुत पिया मिलन की आई
किस मुश्किल से आज मिली है थोड़ी सी तन्हाई
किस मुश्किल से आज मिली है थोड़ी सी तन्हाई
जी भर के साजन का दीदार करेंगे
जी भर के साजन का दीदार करेंगे
जा उड़ जा नटखट पंछी के हम प्यार करेंगे
जी भर के साजन का दीदार करेंगे
जा उड़ जा नटखट पंछी के हम प्यार करेंगे
जी भर के साजन का दीदार करेंगे

अब प्रेम अगन सुलगए जलने मे चैन आए
ये भेद जले वो जाने या जो अगन भड़काए
जनम जनम की प्यास है कैसे पल भर मे मिट जाए
जनम जनम की प्यास है कैसे पल भर मे मिट जाए
ये तो उतनी और बढ़ेगी जितनी कोई बुझाए
ओ दीवाने तू सब जाने दिल जब कही लगाए
दो नैना एक दिल पर अब वार करेंगे
दो नैना एक दिल पर अब वार करेंगे
जा उड़ जा नटखट पंछी के हम प्यार करेंगे
जी भर के साजन का दीदार करेंगे
जा उड़ जा नटखट पंछी के हम प्यार करेंगे
जी भर के साजन का दीदार करेंगे

है प्रीत की रीत ये न्यारी जिसने भी की दिलदारी
सुख चैन जा मन का लूटे मन उसपे किया बलिहारी
आज साजन से हमने मिलन की यू की है त्यारी
आज साजन से हमने मिलन की यू की है त्यारी
आँखों मे मस्ती भर ली है सिने मे चिंगारी
इस मीठी सी आग मे दो दिल जलेंगे बरी बरी
जीने का मरने का इकररा करेंगे
जीने का मरने का इकररा करेंगे
जा उड़ जा नटखट पंछी के हम प्यार करेंगे
जी भर के साजन का दीदार करेंगे
जा उड़ जा नटखट पंछी के हम प्यार करेंगे
जी भर के साजन का दीदार करेंगे
जा उड़ जा नटखट पंछी के हम प्यार करेंगे
जी भर के साजन का दीदार करेंगे

रुत पिया मिलन की आई बाजी कही शहनाई
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP