Rihaayi De

तेरी तरह लगता तू है
ये तू मगर है नहीं
चेहरा तेरा हसता तो है
आँखें मगर खुश क्यूँ नहीं
कौन समझे दर्द तेरे (ओ ओ ओ)
कौन तुझको रिहाई दे (ओ ओ ओ)
रिहाई दे रिहाई दे (ओ ओ ओ)
रिहाई दे रिहाई दे (ओ ओ ओ)

हम्म ये रा रा रे आई ओ ओ ओ रा रा रा रा

क्यूँ तेरी ख्वाइशें ख़तम हुई
शौख तेरे दरजो में कैद हुए
जागी निगाहों के
सपने तेरे
सुर्ख जो थे
वो सारे सफ़ेद हुए
साहिलों से लहर तेरी रूठ गयी क्यूँ (साहिलों से लहर तेरी)

कौन समझे दर्द तेरे (ओ ओ ओ)
कौन तुझको रिहाई दे (ओ ओ ओ)
रिहाई दे रिहाई दे (ओ ओ ओ)
रिहाई दे रिहाई दे (ओ ओ ओ)

तेरी तरह लगता तू है
ये तू मगर है नहीं
चेहरा तेरा हसता तो है
आँखें मगर खुश क्यूँ नहीं

कौन समझे दर्द तेरे (ओ ओ ओ)
कौन तुझको रिहाई दे (ओ ओ ओ)
रिहाई दे रिहाई दे (ओ ओ ओ)
रिहाई दे रिहाई दे (ओ ओ ओ)

ले बल्लया तेरी नज़रें उतारे
दे जननियाँ बधाइयाँ
बेला जूही गेंद संग मेहेके
मोतीचुर की मिठायिया
ले बल्लया तेरी नज़रें उतारे
दे जननियाँ बधाइयाँ
बेला जूही गेंद संग मेहेके
मोतीचुर की मिठायिया
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP