Ram Kasam Mera Bada Naam Ho Gaya

जब तक जीता रहूँ
यु ही पिता रहु
साथी और पीला
अरे बोतल मुँह से लगा
लाभ पे प्यास जगी
दिल मैं आग लगी
लाभ लब पे प्यास जगी
दिल मैं आग लगी
एक घूंट में ही खाली जाम हो गया
जब से मैं ज़रा सा
बदनाम हो गया
जब से मैं ज़रा सा
बदनाम हो गया
राम कसम मेरा
बड़ा नाम हो गया
राम कसम मेरा
बड़ा नाम हो गया
जब से मैं ज़रा सा
बदनाम हो गया
राम कसम मेरा
बड़ा नाम हो गया
राम कसम मेरा
बड़ा नाम हो गया
मेरा बड़ा हो नाम हो गया
मेरा रे बड़ा नाम हो गया

मैं महलों में रहा
मई गलियो में रहा
मैं महलों में रहा
मैं गलियों में रहा
देखे jail सभी
जीते खेल सभी
पर दिल हार दिया मैंने
प्यार किया होय होय होये
होना था ये मेरा
होना था ये मेरा
अंजाम हो गया
राम कसम मेरा
बड़ा नाम हो गया
राम कसम मेरा
बड़ा नाम हो गया
मेरा हो बड़ा नाम हो गया
मेरा रे बड़ा नाम हो गया

हो दे रे न दे रे ना
होहोहोहोहोहो
वो एक शोख गजल
वो बदमस्त कवल
वो एक शोख गजल
वो बदमस्त कवल
वो सावन की घटा
वो पर्वत की हवा
उसको देख लिया
वादा एक किया
ओये होये होय
आज से मैं तेरा
आज से मैं तेरा
गुलाम हो गया
राम कसम मेरा
बड़ा नाम हो गया
राम कसम मेरा
बड़ा नाम हो गया
मेरा बड़ा नाम हो गया
मेरा रे बड़ा नाम हो गया

बंजारों की तरह
आवारो की तरह
बंजारों की तरह
आवारो की तरह
आये नींद जहाँ सोजा यार वह
कल की किसको ख़बर कल
कुछ भी हो मगर होय होय होय
आज रात का तोह
आज रात का तोह इंतजाम हो गया
राम कसम मेरा
बड़ा नाम हो गया
राम कसम मेरा
बड़ा नाम हो गया
जब से मैं ज़रा सा
बदनाम हो गया
जब से मैं ज़रा सा
बदनाम हो गया
राम कसम मेरा
बड़ा नाम हो गया
राम कसम मेरा
बड़ा नाम हो गया
मेरा बड़ा नाम हो गया
मेरा रे बड़ा नाम हो गया
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP