जब तक जीता रहूँ
यु ही पिता रहु
साथी और पीला
अरे बोतल मुँह से लगा
लाभ पे प्यास जगी
दिल मैं आग लगी
लाभ लब पे प्यास जगी
दिल मैं आग लगी
एक घूंट में ही खाली जाम हो गया
जब से मैं ज़रा सा
बदनाम हो गया
जब से मैं ज़रा सा
बदनाम हो गया
राम कसम मेरा
बड़ा नाम हो गया
राम कसम मेरा
बड़ा नाम हो गया
जब से मैं ज़रा सा
बदनाम हो गया
राम कसम मेरा
बड़ा नाम हो गया
राम कसम मेरा
बड़ा नाम हो गया
मेरा बड़ा हो नाम हो गया
मेरा रे बड़ा नाम हो गया
मैं महलों में रहा
मई गलियो में रहा
मैं महलों में रहा
मैं गलियों में रहा
देखे jail सभी
जीते खेल सभी
पर दिल हार दिया मैंने
प्यार किया होय होय होये
होना था ये मेरा
होना था ये मेरा
अंजाम हो गया
राम कसम मेरा
बड़ा नाम हो गया
राम कसम मेरा
बड़ा नाम हो गया
मेरा हो बड़ा नाम हो गया
मेरा रे बड़ा नाम हो गया
हो दे रे न दे रे ना
होहोहोहोहोहो
वो एक शोख गजल
वो बदमस्त कवल
वो एक शोख गजल
वो बदमस्त कवल
वो सावन की घटा
वो पर्वत की हवा
उसको देख लिया
वादा एक किया
ओये होये होय
आज से मैं तेरा
आज से मैं तेरा
गुलाम हो गया
राम कसम मेरा
बड़ा नाम हो गया
राम कसम मेरा
बड़ा नाम हो गया
मेरा बड़ा नाम हो गया
मेरा रे बड़ा नाम हो गया
बंजारों की तरह
आवारो की तरह
बंजारों की तरह
आवारो की तरह
आये नींद जहाँ सोजा यार वह
कल की किसको ख़बर कल
कुछ भी हो मगर होय होय होय
आज रात का तोह
आज रात का तोह इंतजाम हो गया
राम कसम मेरा
बड़ा नाम हो गया
राम कसम मेरा
बड़ा नाम हो गया
जब से मैं ज़रा सा
बदनाम हो गया
जब से मैं ज़रा सा
बदनाम हो गया
राम कसम मेरा
बड़ा नाम हो गया
राम कसम मेरा
बड़ा नाम हो गया
मेरा बड़ा नाम हो गया
मेरा रे बड़ा नाम हो गया
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký