Ram Kasam Bura Na Manoongi

हाय चाहे तुम प्यार करो
या बेक़रार करो
राम कसम बुरा न मानूंगी
चाहे तुम प्यार करो
हा बेक़रार करो
राम कसम बुरा न मानूंगी
नैनो का तीर चाहे
इस दिल के पार करो
राम कसम बुरा न मानूंगी
राम कसम बुरा न मानूंगी

पानी में भीग के मई कप्ती हु
पानी में भीग के मई कप्ती हु
अग्नि सी और भड़के हाफति हु हाय हाय
अग्नि सी और भड़के हाफति हु
पहलु में आ भी जाओ
अब न इंकार करूँ
राम कसम बुरा न मानूंगी
चाहे तुम प्यार करो
बेक़रार करो
राम कसम बुरा न मानूंगी
राम कसम बुरा न मानूंगी

आँखों में प्यार लिए जागती हो
आँखों में प्यार लिए जागती हो
मिलने की रोज़ दुआ मांगती हु
मिलने की रोज़ दुआ मांगती हु
जादू ये कौनसा है
इसका उद्धार करो
राम कसम बुरा न मानूंगी
चाहे तुम प्यार करो
बेक़रार करो
राम कसम बुरा न मानूंगी
राम कसम बुरा न मानूंगी

टूटे ये अंग जाने क्या हुआ है
टूटे ये अंग जाने क्या हुआ है
मछली उमंग जाने क्या हुआ है
मछली उमंग जाने क्या हुआ है
चाहे शिकार बनो
या फिर शिकार करो
राम कसम बुरा न मानूंगी
चाहे तुम प्यार करो
बेक़रार करो
राम कसम बुरा न मानूंगी
राम कसम बुरा न मानूंगी
राम कसम बुरा न मानूंगी
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE