मेरी तक़दीर कहा पर मुझे ले आयी है
सारी दुनिया मेरी उल्फत की तमाशाई है
इस लिए लाज का पर्दा है मेरे चेहरे पर
खुल गया राज तो उसमे तेरी रुसवाई है
आ
राम करे कही नैना न उलझे
राम करे कही नैना न उलझे
नैना जो उलझे मुस्किल से सुलझे
नैना जो उलझे मुस्किल से सुलझे
राम करे कही नैना न उलझे
राम करे कही नैना न उलझे
आये न जिस दिन घर सावरिया
पागल बनकर ढूंढे नजरिया
आये न जिस दिन घर सावरिया
पागल बनकर ढूंढे नजरिया
मोरी काया ऐसे तड़पे
मोरी काया ऐसे तड़पे
जैसे तड़पे जल बिन मछलियाँ
राम करे राम करे
राम करे कही नैना न उलझे
राम करे कही नैना न उलझे
नैना जो उलझे मुस्किल से सुलझे
नैना जो उलझे मुस्किल से सुलझे
राम करे कही नैना न उलझे
राम करे कही नैना न उलझे
जिस के कारण सब कुछ छोड़ा
उसने मेरे दिल को थोड़ा
जिस के कारण सब कुछ छोड़ा
उसने मेरे दिल को थोड़ा
हर तूफान में साथ रहा वो
हर तूफान में साथ रहा वो
आके किनारे मुखड़ा मोड़ा
राम करे राम करे
राम करे कही नैना न उलझे
राम करे कही नैना न उलझे
नैना जो उलझे मुस्किल से सुलझे
नैना जो उलझे मुस्किल से सुलझे
राम करे कही नैना न उलझे
राम करे कही नैना न उलझे
जिस पर बीतें वो दिल जाने
मेरी वफ़ा के ये अफ़साने
जिस पर बीतें वो दिल जाने
मेरी वफ़ा के ये अफ़साने
जान जो मुझ पर देते रहे है
जान जो मुझ पर देते रहे है
आज बने है वो बेगाने
राम करे राम करे
राम करे कही नैना न उलझे
राम करे कही नैना न उलझे
नैना जो उलझे मुस्किल से सुलझे
नैना जो उलझे मुस्किल से सुलझे
राम करे कही नैना न उलझे
राम करे कही नैना न उलझे
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký