Pyar Kya Hota Hai

प्यार क्या होता है समझाए कोई
प्यार क्या होता है समझाए कोई
प्यार क्या होता है समझाए कोई
बन के ग़म खार तो आये कोई
बन के ग़म खार तो आये कोई
प्यार क्या होता है समझाए कोई

रास्ता किसलिये हम पूछते है
जबकि अपनी कोई मंजिल ही नहीं
रास्ता किसलिये हम पूछते है
जबकि अपनी कोई मंजिल ही नहीं
एक ठहरे हुए दरिया की तरह
जिंदगी में कोई हलचल ही नहीं
मेरी सोयी हुयी पायल की सदा
न तो जागे न जगाये कोई
प्यार क्या होता है समझाए कोई
प्यार क्या होता है समझाए कोई

सुबह से शाम भी हो जाती है
रात भी आके गुजर जाती है
सुबह से शाम भी हो जाती है
रात भी आके गुजर जाती है
अपने दरवाजे पे आवाज कोई
भूल कर भी तो नही आती हे
हम जहा है वह एक मुद्दत से
न कोई आये न जाये कोई
प्यार क्या होता है समझाए कोई
बन के ग़म खार तो आये कोई
प्यार क्या होता है समझाए कोई
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP