Pyar Hi Pyar Hai

प्यार ही प्यार है हम तुम आ गये है जहा
प्यार ही प्यार है हम तुम आ गये है जहा
मिल गये आए सनम चाहतो के निशा

धड़कने है जवा बन गयी एक नयी दस्ता
धड़कने है जवा बन गयी एक नयी दस्ता
मिल गये आए सनम चाहतो के निशा
प्यार ही प्यार है हम तुम आ गये है जहा
हो धड़कने है जवा बन गयी एक नयी दस्ता

मेरे ख्वाबो का आँचल उड़ाने लगा
ओ मेरे ख्वाबो का आँचल उड़ाने लगा
मेरा दिल भी तेरे दिल से जुड़ने लगा
नये नये सपने देखे आँखे
इन होंठो पे हे तेरी बाते
जब से तुम हो गये जानेमन जानेजा
धड़कने है जवा बन गयी एक नयी दस्ता
प्यार ही प्यार है हम तुम आ गये है जहा

आ आ आ आ

बरसे पानी घटाओ से या के नशा
हो बरसे पानी घटाओं से या के नशा
ऐसा आलम कभी पहले देखा ना था
हम दोनो है तन्हाई है
अरमानो में हा हा हलचल सी है
काश की अब यही ठहर जाए समा
प्यार ही प्यार है हम तुम आ गये है जहा
धड़कने है जवा बन गयी एक नयी दस्ता
मिल गये आए सनम चाहतो के निशा (मिल गये आए सनम चाहतो के निशा)
धड़कने है जवा बन गयी एक नयी दस्ता
हो प्यार ही प्यार है हम तुम आ गये है जहा
Log in or signup to leave a comment