पोपट हूँ मै, अरे पोपट हु मै प्यार का आशिक हूँ सरकार का
छुट्टी है हर बात की और दिन भी है इतवार का
पोपट हूँ मै प्यार का आशिक हूँ सरकार का
छुट्टी है हर बात की और दिन भी है इतवार का पोपट हूँ मै प्यार का
आज गया तो कल सोम है सोम बड़ा दुखकारी हरिओम
सोम बड़ा दुखकारी, मंगल को हम मिल ना सकेंगे
मंगल मुझ पे भारी हाय मंगल मुझ पे भारी
प्यार की बातें अरे प्यार की बातें आज ही करलें
पता नही बुधवार का पोपट हु मै प्यार का
आशिक हूँ सरकार का छुट्टी है हर बात की
और दिन भी है इतवार का पोपट हूँ मै प्यार का
गुरु शुक्र का वादे छोड़ो आज पे करलो भरोसा
आज पे करलो भरोसा अरे चलो किसी होटल में खाले
प्यार का इडली डोसा हाए प्यार का इडली डोसा
साढ़े साती साढ़े साती शनि गया अब घर क्या रिश्तेदार का
पोपट हूँ मै प्यार का आशिक हूँ सरकार का
छुट्टी है हर बात की और दिन भी है इतवार का पोपट हूँ मै प्यार का
ये ही प्यार पूजा का दिन है नाम है जिसका Sunday
नाम है जिसका Sunday अपने कीमती सात दिनों में
Give me only one day please देदो मुझे one day
अरे कसम खुदा की हफ्ते भर से प्यास ही दिदार का
पोपट हूँ मै प्यार का
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký