Phir Ek Baar Kaho

फिर एक बार कहो
उसी अदा से कहो

सुनो जी साजना
मुझको तुमसे प्यार है
नहीं नहीं
जी हाँ जी हाँ

फिर एक बार कहो
उसी अदा से कहो

सुनो जी साजना
मुझको तुमसे प्यार है
नहीं नहीं
जी हाँ जी हाँ
फिर एक बार कहो

ओ इक सवाल है दिल का मेरे
ओ कुछ न पर्दा कौन करे
ओ इक सवाल है दिल का मेरे
ओ कुछ न पर्दा कौन करे
नैनों में तेरे रंग है कैसा
अपना प्यार कहो

फिर एक बार कहो
उसी अदा से कहो

सुनो जी साजना
मुझको तुमसे प्यार है
नहीं नहीं
जी हाँ जी हाँ
फिर एक बार कहो

ओ नींद में डूबा सारा नगर
ओ जाग रही तक़दीर मगर
ओ नींद में डूबा सारा नगर
ओ जाग रही तक़दीर मगर
ऐसे में खुद को आज कहूँ क्या
मेरी बहार कहो

फिर एक बार कहो
उसी अदा से कहो

सुनो जी साजना
मुझको तुमसे प्यार है
नहीं नहीं
जी हाँ जी हाँ
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận