तू है मेरा मैं तेरी
फिर काहे की पर्दा दारी है
रंग तेरा
हो रंग तेरा ऐसा चढ़ा के
मेरे रंग पे भारी है
रंग तेरा ऐसा चढ़ा के
मेरे रंग पे भारी है
बेवजह ही तो नहीं है
मेरा तुमपे मरना
कह रही है दुनिया
तेरा मेरा वास्ता है सदियों का
मेरे लिए तू हवा का मीठा झोका
तेरे बिना सुबह होती है कहीं
और दिन कहीं है ढलता
तू है मेरा मैं तेरी
फिर काहे की पर्दा दारी है
रंग तेरा
हो रंग तेरा ऐसा चढ़ा के
मेरे रंग पे भारी है
रंग तेरा ऐसा चढ़ा के
मेरे रंग पे भारी है
जन्मों के दोरी से बांधा है
प्यार का ये बंधन
पूरी कायनात मैं एक तुहि मेरे काबिल
तुझ को पलकों पे बैठाऊ क तुझे
यादो मैं सजाउ
खयालतो मैं जज्बातो मैं
तेरा आस्क मैं छुपाऊ
तेरे बिना सुबह होती है कहीं
और दिन कहीं है ढलता
हो तू है मेरी में तेरा
फिर काहे की पर्दा दारी है
रंग तेर
हो रंग तेरा ऐसा चढ़ा के
मेरे रंग पे भारी है
रंग तेरा ऐसा चढ़ा के
मेरे रंग पे भारी है
जन्मो की डोरी से बंधा है ये बंधन
तेरी ही धुन गाता रहता
बंजारा मेरा मन
हो तुझको सांसें नज़राना दूँ
के में तुझपे जान वारुं
तेरे दिल को जीत लून मैं
तुझपे सारी दुनिया हारूँ
तेरे बिना सुबह होती है कहीं
और दिन कहीं है ढलता
हो तू है मेरी में तेरा
फिर काहे की पर्दा दारी है
रंग तेरा
हो रंग तेरा ऐसा चढ़ा के
मेरे रंग पे भारी है
रंग तेरा ऐसा चढ़ा के
मेरे रंग पे भारी है