Palkon Mein Sapne

हम्म हम्म
ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला हम्म हम्म हम्म

पलकों में सपने चमके आहिस्ता
एहसास दिल का महके आहिस्ता
चाहत का पंछी चहके आहिस्ता
चाहत का पंछी चहके आहिस्ता
किसको बुलाये मन ये आहिस्ता
पलकों में सपने चमके आहिस्ता
एहसास दिल का महके आहिस्ता
चाहत का पंछी चहके आहिस्ता
चाहत का पंछी चहके आहिस्ता
किसको बुलाये मन ये आहिस्ता

शर्मीली आंखें झुकती है पल पल
पर सम्भाले से सम्भले ना आचल
शर्मीली आंखें झुकती है पल पल
पर सम्भाले से सम्भले ना आचल
करती है धड़कन सीने में हलचल
पहले नहीं थी ऐसी मैं चंचल
पलकों में सपने चमके आहिस्ता
एहसास दिल का महके आहिस्ता
चाहत का पंछी चहके आहिस्ता
चाहत का पंछी चहके आहिस्ता
किसको बुलाये मन ये आहिस्ता

चाँद के रथ पे आएगा साजन
बनके फिरूंगी जिसकी मैं दुल्हन
हां दुल्हन हो दुल्हन
चाँद के रथ पे आएगा साजन
बनके फिरूंगी जिसकी मैं दुल्हन
फिर धुप में तो बरसेगा सावन
जब जब मैं सोचु महके ये दामन
पलकों में सपने चमके आहिस्ता
एहसास दिल का महके आहिस्ता
चाहत का पंछी चहके आहिस्ता
चाहत का पंछी चहके आहिस्ता
किसको बुलाये मन ये आहिस्ता
हो मन ये आहिस्ता, हा मन ये आहिस्ता
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP