ओ दिल तोड़ के

O bae bae

O bae bae

बिखरी बिखरी ज़ुल्फ़ें तेरी
पसीना माथे पर है
सच तो ये है तुम गुस्से में
और भी प्यारे लगते हो
राहें तकना तारे गिनना
सादिक काम हमारा हैं
आज मगर क्या बात है
तुम भी जागे जागे लगते हो

ओ ओ ओ ओ

ओ दिल तोड़ के
हँसती हो मेरा
वफायें मेरी याद करोगी
ओ दिल तोड़ के हँसती हो मेरा
वफायें मेरी याद करोगी
ओ दिल तोड़ के
आ आ आ आ आ
ओ दिल तोड़ के हँसती हो मेरा
वफायें मेरी याद करोगी
ओ दिल तोड़ के हँसती हो मेरा
वफायें मेरी याद करोगी

कर याद वो ज़माना मेरे प्यार का
चैन लूट ना तू दिल के करार का
O bae bae
कर याद वो ज़माना मेरे प्यार का
चैन लूट ना तू दिल के करार का
ओ जब दुनिया में जब दुनिया में
मैं ना रहा
तो किसे बर्बाद करोगी
ओ दिल तोड़ के हँसती हो मेरा
वफायें मेरी याद करोगी

तेरा दिल कोई जब भी दुखायेगा
याद तुझको ये मेरा प्यार आएगा
O bae bae
तेरा दिल कोई जब भी दुखायेगा
याद तुझको ये मेरा प्यार आएगा
ओ तेरे दिलवाले ओ तेरे दिलवाले
टूटे जब तार
तो रोके फरियाद करोगी
ओ दिल तोड़ के हँसती हो मेरा
वफायें मेरी याद करोगी
O bae bae

मेहंदी प्यार वाली हाथों पे लगाओगी
घर मेरे बाद ग़ैर का बसाओगी
O bae bae
मेहंदी प्यार वाली हाथों पे लगाओगी
घर मेरे बाद ग़ैर का बसाओगी
हो मुझे मरने से हो मुझे मरने से
पहले ही यकीन था
ये काम मेरे बाद करोगी
ओ दिल तोड़ के हँसती हो मेरा
वफायें मेरी याद करोगी
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP