O Saheba

तुम मिले तो है मिली जैसे मुझको ज़िंदगी
जगी है मुझमे कुछ उम्मीदे नयी
खिली है जैसे रोशनी बनके होंठो पे हसी
जगे है जैसे नये सपने कई

अब ना हाथो को हाथ से छोड़ना

तुम मुझसे मुँह ना मोड़ना
तुम मिले तो है मिली जैसे मुझको ज़िंदगी
जगी है मुझमे कुछ उम्मीदे नयी
ओ साहेबा साहेबा ओ साहेबा साहेबा

तुम ना हो फिर आके फरियाद मे
ऐसा कुछ तो करो के रहो सामने

कैसी भी मुश्किल हो जाए खड़े
ढूंढे ना हम कभी हाथो को यूं थाम ले

तुम मिले तो जीत का मतलब समझ मे आ गया
अब तो हार जैसे फ़ितरत मे नहीं
तुम मिले तो है मिली जैसे मुझको ज़िंदगी
जगी है मुझमे कुछ उम्मीदे नयी
ओ साहेबा साहेबा ओ साहेबा साहेबा

तुमसे ही तुमसे है मेरा जहाँ
तुम जो ना हो अगर तो मैं जाऊ कहां

है मुझको लगता अंजाना शहर
अंजानी सी ये ज़मीन अंजाना सा आसमान
तुम मिले तो जीने का जैसे ɾeason [C7]मुझको मिला
अब तो मरने की फ़ुर्सत भी नही
तुम मिले तो है मिली जैसे मुझको ज़िंदगी
जगी है मुझमे कुछ उम्मीदे नयी
ओ साहेबा साहेबा ओ साहेबा साहेबा
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE