O Goriya Re

ओ गोरिया रे, ओ गोरिया रे
तेरे आने से सज गई हमरी ये टूटी फूटी नाव
ओ तेरे आने से सज गई हमरी ये टूटी फूटी नाव
ओ गोरिया रे, ओ गोरिया रे
तेरे आने से सज गई हमरी ये टूटी फूटी नाव
ओ तेरे आने से सज गई हमरी ये टूटी फूटी नाव

नैया तो हमारा घर आँगना
इससे ही पाना और माँगना
नैया तो हमारा घर आँगना
गोरी ये दुआए करना जरूर
माँझी से नैया हो नहीं दूर
ओ गोरिया रे, ओ गोरिया रे
तेरे आने से सज गई हमरी ये टूटी फूटी नाव
ओ तेरे आने से सज गई हमरी ये टूटी फूटी नाव

सबको किनारे पहुँचाएगा
माँझी तो किनारा तभी पाएगा
सबको किनारे पहुँचाएगा
गहरी नदी का ओर ना छोर
लहरों से ज्यादा मनवा में शोर
ओ गोरिया रे, ओ गोरिया रे
तेरे आने से सज गई हमरी ये टूटी फूटी नाव
ओ तेरे आने से सज गई हमरी ये टूटी फूटी नाव

अपना तो नित यही काम है
आने जाने वालो को सलाम है
अपना तो नित यही काम है
कभी कभी आना इस नाव में
एक घर तेरा है मेरे गाँव में
ओ गोरिया रे, ओ गोरिया रे
तेरे आने से सज गई हमरी ये टूटी फूटी नाव
ओ तेरे आने से सज गई हमरी ये टूटी फूटी नाव
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE