ओ गंगा मैय्या ओ गंगा मैय्या
पार लगा दे मेरे सपनो की नैय्या
पार लगा दे मेरे सपनो की नैय्या
ओ गंगा मैय्या, पार लगा दे मेरे सपनो की नैय्या
ओ गंगा मैय्या, ओ गंगा मैय्या, पार लगा दे
गुज़रे इधर से भी काली घटाए
गुज़रे इधर से भी काली घटाए
माँ तेरी ममता को देगी दूवाए
माँ तेरी ममता को देगी दूवाए
दुखिया आँगन की सुखी तलैय्या
ओ गंगा मैय्या, ओ गंगा मैय्या
पार लगा दे मेरे सपनो की नैय्या
ओ गंगा मैय्या, ओ गंगा मैय्या पार लगा दे
जिस लिए नैना तरस रहे हैं
सावन भादो से बरस रहे हैं
सावन भादो से बरस रहे हैं
संदेस लेके वो आए पुरवईया
ओ गंगा मैय्या, ओ गंगा मैय्या
पार लगा दे मेरे सपनो की नैय्या
ओ गंगा मैय्या, ओ गंगा मैय्या पार लगा दे
सुना पड़ा है चंदन का पलना
सुना पड़ा है चंदन का पलना
पलने मे झूले इक चंदा सा मुन्ना
पलने मे झूले इक चंदा सा मुन्ना
जैसे यशोदा का कृष्णा कन्हैया
ओ गंगा मैय्या, ओ गंगा मैय्या
पार लगा दे मेरे सपनो की नैय्या
ओ गंगा मैय्या, ओ गंगा मैय्या पार लगा दे
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký