O Beqarar Dil

आ आ आ आ हा हा हा

आहा हा हा आहा हा हा

ओ बेक़रार दिल, ओ बेक़रार दिल
हो चुका है मुझको आँसूओं से प्यार
मुझे तू ख़ुशी ना दें
नई ज़िंदगी ना दें
ओ बेक़रार दिल
हो चुका है मुझको आँसूओं से प्यार
मुझे तू खुशी ना दें
नई ज़िंदगी ना दें
ओ बेक़रार दिल आहा हा हा आहा हा हा

मिली चमन को बहार, हँसी फूल को मिली
मिली चमन को बहार, हँसी फूल को मिली
गीत कोयल को मिले, और मैंने पाई ख़ामोशी
मुझे बाँसुरी ना दे कोई रागिनी ना दे
ओ बेक़रार दिल
हो चुका है मुझको आँसूओं से प्यार
मुझे तू खुशी ना दें
नई ज़िंदगी ना दें
ओ बेक़रार दिल आ आ आ आ आ आ आ आ

आये घटा घिर के घटा छाये
और प्यासी कली ग़म की जली तरस तरस जाये
आये घटा घिर के घटा छाये
और प्यासी कली ग़म की जली तरस तरस जाये

रहे सदा जो मेरा, वहीं मेरी ज़िंदगी
रहे सदा जो मेरा, वहीं मेरी ज़िंदगी
है रोज़ अंधेरा, और चार दिन की चाँदनी
मुझे चांदनी ना दे मुझे रौशनी ना दे
ओ बेक़रार दिल
हो चुका है मुझको आँसूओं से प्यार
मुझे तू खुशी ना दें
नई ज़िंदगी ना दें
ओ बेक़रार दिल
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận