Namo Namo

आने दो आने दो
नमो नमो नमो नमो
गूंजेगा ये देश में
नमो नमो नमो नमो
ना कोई भी होगा race में
आने दो आने दो
नमो नमो नमो नमो
गूंजेगा ये देश में
नमो नमो नमो नमो
ना कोई भी होगा ɾace में
56 इंच की छाती और सोच खुराफाती
अकेले बंदे ने है देखो दुनिया हिला दी
अलग है इसके पैंतरे ये झुकता ना ज़रा भी
करता ऐसे काम सोती आँखें है जगा दी
पहले दिन से ऐसी सोच लेके चलता था ये रोज़
बदलेगा ये भारत बेमिसाल बंदा बनके जोश
इतना ज़्यादा इसमे खून, खौलेगा सभी का
सीखा देगा ये दुनिया को भारत का तरीका

सब मोदी है नीले
चल तोड़ा सा जी ले
आँखों के कोरे क्यूँ पी ले

सब मोदी है नीले
चल तोड़ा सा जी ले
आँखों के कोरे क्यूँ पी ले

आने जो
अब आगे बढ़ता बिना डर के
आने जो
सारे रहते है संभाल के
आने जो
अब आगे बढ़ता बिना डर के
आने जो
सारे रहते है संभाल के

गुजरात नो शेर आव्यो घूम गा के सवेर
मिशाल केवी छे चली साल से देश लागू
पाछड़ कोई वार ना फरियो
पाछड़ कोई वार ना जादीयो
थाई ते करी लाईये जे पन ने रोंग धोए

सोचा ना खुद को ज़्यादा कभी पर
ना ही किसी से है कम
चलता है आँखों में लेके
भारत हो number1
इसकी बातों में दिखता सारा सच
इरादों में दिखता दूं
तभी तो 100 crore की आबादी चलेगी इसके साथ

सब मोदी है नीले
चल तोड़ा सा जी ले
आँखों के कोरे क्यूँ पी ले (आने जो अब आगे बढ़ता बिना डर के)
सब मोदी है नीले (आने जो सारे रहते है संभाल के)
चल तोड़ा सा जी ले (आने जो अब आगे बढ़ता बिना डर के)
आँखों के कोरे क्यूँ पी ले (आने जो सारे रहते है संभाल के)

नमो नमो नमो नमो
गूंजेगा ये देश में
नमो नमो नमो नमो
ना कोई भी होगा ɾace में
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP