(Munawar के साथ Spectra)
मेरा ख्वाब जागेगा मेरी नींद भारी आँखों में
आँख लगे तो कभी थाम लेना हाथ मेरे
ताज चडेगा सर महल बनेगा कभी लिखना
रुके तो दोनो काट देना हाथ मेरे
जाली हटेरों की क्यूंकी मेरी बुढही तेज़
मैने पाप नही किया बस ग़लती एक
के मई Multi-talented Multi Ways
मेरी 6-6 Job मई हूँ Johnny Sins!
"दिल जीत" लिया मैने मई जैसे सरदार हन
लेलू तेरी कहके मई जैसे सरदार ख़ान
Chase करे तू जिसे लिखे Love Letter
वो बोले "OH MUNAWAR NOBODY DOES IT BETTER!"
मेरी चाँदी की चमच मई खुद से कमाई
यह कलाई भर देती सारे पन्ने रोज़
आबे तेरी वेगेन लिखाई तुझ से बीफ क्या लूँ? DM′ओ में साद्द रहे तेरे जैसे पालतू लोग
कभी टूटे नही हॉंसले जैसे हो HABITAT
तू चलता रहे आड्स मई भरता Sold Out Shows
"NO-KIA" तो सेयेल मुझसे हाथ ना मिलाना
साथ Spectɾa है यारी पूरी Model No. 1100
Stand-up Show पे मेरे Fans Up होते
मुश्किलो की धूप मई ना ढूंढी मैने छ्हौ
Put Your Hands उप छ्होटे नही Tantɾums छोड़े
मूट निकली तेरी हिम्मत जो जले तेरे पौ
यह चिकने चीखते जैसे चिकन सीख ले
हम चीखते भी नही तेरे जैसो पे चीप बे
डू घसीट के तमाचा तेरे मारू चीक पे
चार उंगलिया च्चपेंगी तू भी नाचेगा इश्स Beat पे!
नज़रें चाहतो पे
हाथों में तक़ड़ीरें, क्यूँ लाई तोहफे
यह जलने वेल रहते Side होके
जीना मुकम्मल होगी Ride OPey
हम नागपदे के Rider है!
नज़रें चाहतो पे
हाथों में तक़ड़ीरें, क्यूँ लाई तोहफे
यह जलने वेल रहते Side Hokey
जीना मुकम्मल होगी Ride OPey
हम नागपदे के Rider है!
मई तो राजा नही मई तो रा-रा नही
मई तो रागा नही मई तो आम सा एमसी
Call [Em]मे Spectɾa भाई मेरे कान मई KRS
नासो मई Mos Def छॉमू 6IINE नही!
मैने ले लिए भाई सात फेरे करो कन्या दान
Hip-hop संग स्वाहा स्याही से भारी है माँग
उँचाही गोध भारी राप्पेरो का इंतेज़ाम
थे Talk About Pills? Wish Ya Mom Had One!
Forgery कंपनी नीरव Mo-di Industɾy मई
Ye Cash के Flex करे Artist को पैसे डेरा है? Hip-hop की है Mockery दलाल जैसे ब्सी
Music लेबल है Scam तेरा Label Harshad मेहता है
मई क्या करू भाई देख तेरा GUCCI वाला Flex? मेरा Ball-pen Butter-flow Better लिखे Facts
तू है Narcissistic ना कर Show Off
Rapper लगने लगे है मुझे Jackie Shroff
मौसी ची, बकक करते हर बार
मेरे लफ़ज़ो का जायज़ा कैसे वो लेंगे यार? रॅपर बोले हार्ड मेरा ये हार्ड मेरा ला**
हेरा फेरी वाला Flex तू है लक्ष्मी Chit Fund
मई बैठा नौकरी करा तो काफ़ी आर्तसय बना
मई बैठा मॉकरी करा तो जावेद ज़फ्फ्रे बना
मई मेरी चाकरी ओर चाहतो के बीच था खड़ा
हन मेरी ख्वाहिशो की तस्वीरें खीच ता रहा!
नज़रें चाहतो पे
हाथों में तक़ड़ीरें, क्यूँ लाई तोहफे
यह जलने वेल रहते Side होके
जीना मुकम्मल होगी Ride OPey
हम नागपदे के Rider है!
नज़रें चाहतो पे
हाथों में तक़ड़ीरें, क्यूँ लाई तोहफे
यह जलने वेल रहते Side Hokey
जीना मुकम्मल होगी Ride OPey
हम नागपदे के Rider है!
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký