न रूठो रूठो न रूठो न रूठो मेरी जान
इसी बहाने आज तेरी
मेरी हो गयी पहचान
मैं रूठूँगी तुमसे रूठूँगी मैं रूठूँगी तुमसे
मेरा दिल छीनकर भी
बनते हो जैसे कोई अनजान
न रूठो रूठो न रूठो न रूठो मेरी जान
इसी बहाने आज तेरी मेरी हो गयी पहचान
मैं रूठूँगी तुमसे रूठूँगी मैं रूठूँगी तुमसे
मेरा दिल छीनकर भी
बनते हो जैसे कोई अनजान
तुम्हारे रुठने से
ज़िन्दगी रूठ जायेगी
न फिर ऐसा समा होगा
न किस्मत जगमगाएगी
जरा सी बात का आख़िर
बनती हो क्यों अफ़साना
यह दिल का राज है दिल में रखो मेरे दिलबर मेरे जाना
मेरे दिलबर मेरे जाना
न रूठो रूठो न रूठो न रूठो मेरी जान
इसी बहाने आज तेरी मेरी हो गयी पहचान
मैं रूठूँगी तुमसे रूठूँगी
मैं रूठूँगी तुमसे
मेरा दिल छीनकर भी
बनते हो जैसे कोई अनजान
छुपाया राजे दिल मुझसे
मुझे तुमसे शिकायत है
तुम्हे उसकी कबर क्या है
की जो कुछ दिल की हालत है
तुम्हारी बेरुखी ने हाय मुझको मार डाला है
बड़ी मुश्किल से मैंने यह दिले नादाँ सम्भाला है
दिले नादाँ सम्भाला है
न रूठो रूठो न रूठो न रूठो मेरी जान
इसी बहाने आज तेरी
मेरी हो गयी पहचान
मैं रूठूँगी तुमसे रूठूँगी मैं रूठूँगी तुमसे
मेरा दिल छीनकर भी
बनते हो जैसे कोई अनजान
चलो अच्छा हुवा उलझन
दिलोंo की रंग ले आई
कुशी आँखों में चमकी
है हँसी होंठों पे लहराई
लड़ाई ऐसी अच्छी है की जिसमे प्यार हो जाये
उम्र भर साथ रहने का
अभी इकरार हो जाये
अभी इकरार हो जाये
न रूठो रूठो न रूठो न रूठो मेरी जान
इसी बहाने आज तेरी
मेरी हो गयी पहचान
मैं रूठूँगी तुमसे रूठूँगी
मैं रूठूँगी तुमसे
मेरा दिल छीनकर भी
बनते हो जैसे कोई अनजान
न रूठो रूठो न रूठो
न रूठो मेरी जान
इसी बहाने आज तेरी
मेरी हो गयी पहचान
न रूठो रूठो न रूठो
न रूठो मेरी जान
इसी बहाने आज तेरी
मेरी हो गयी पहचान
                                
                                                                                Log in or signup to leave a comment
                                    
                                        Login
                                        Signup
                                    
                                