Na Jane Pir Dil Ki Bepir Balma

दिल दे दिया उसे जो दिल की ज़ुबां न समझे
जो दिल को दिल न जाने
और जान को जान न समझे
न जाने पीर दिल की बेपीर बालमा
न जाने पीर दिल की बेपीर बालमा
काहे तेरे संग जोड़ी तक़दीर बालमा न जाने
न जाने पीर दिल की बेपीर बालमा
न जाने पीर दिल की बेपीर बालमा

प्रीत लगा के तोसे बड़े दुःख पाये
प्रीत लगा के तोसे बड़े दुःख पाये
फूलो के धोखे में कांटे उठाये
बैठी हु में फिर भी दिल से लगाये
अभी तेरी ही तस्वीर बालमा
न जाने पीर दिल की बेपीर बालमा
न जाने पीर दिल की बेपीर बालमा
काहे तेरे संग जोड़ी तक़दीर बालमा न जाने
न जाने पीर दिल की बेपीर बालमा
न जाने पीर दिल की बेपीर बालमा

सपनो में बैठी थी डोली सजा के
सपनो में बैठी थी डोली सजा के
हाथों में आशा की मेहँदी रचा के
सोचा न था ऐसे जाओगे मिटा के
पानी पे जैसे हो लकीर बालमा
न जाने पीर दिल की बेपीर बालमा
न जाने पीर दिल की बेपीर बालमा
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP