Na Ja Tu

I don't want to run away
I don't want to miss you baby par
I can't help my self
I'm loosing you, tell me what to do
ना एक दूसरे को जानते
इतना तो कर ही सकते है
तू मुझको मौका दे चाहे धोका दे
बस
यूँ ना जा तू, ना जा तू
तेरे बिना मे ढूनडता खुद को ही बस
मैं खोया हूँ
यूँ ना जा तू, ना जा तू
तेरे बिना मे ढूनडता खुद को ही बस
मैं खोया हूँ
तू लगती शमा सी थी
जीने की वजह सी थी
एक दिन यूँ ही चल उठी
मैं सूच में था पद गया के
जाने क्या ख़ाता हुई
या यूँ ही बेवाफफा हुई
या दिल से खेलने का
शौक था तुझे पद गया
अब टूटा सा, बिखरा सा
घूमू में रातों में
आसमान देखा तारे बर्बाद हो गये
हम थे नापाक हो गये
सारे गंदे कामो में हाथ हो गये
प्यार की सफेदी से सॉफ थे
धोखो की लाली से लाल हो गये
हम थे नापाक हो गये
मेरी चोट देख दर्द भी माफ़ हो गये
यून तुम पिच्छा ना करो
मुझको अब जाने दो
ठीक हो जौंगा मैं
फिरसे अवँगा मैं
ऐसी बातें ना करो
जिनसे दिल दुख़्ता हैं
जब ठीक हो जौंगा मैं
तुझको बातौँगा मैं
क्यूँ, मरता हूँ
तेरी एक छ्होटी सी मुस्कान भी
अब देखने को तरसा हू अब
मैं क्यूँ, करता हूँ सारी यह बातें
ताकि सुंले तू मैं कह डू बस
यूँ ना जा तू, ना जा तू
तेरे बिना मे ढूनडता खुद को ही बस
मैं खोया हूँ
यूँ ना जा तू, ना जा तू
तेरे बिना मे ढूनडता खुद को ही बस
मैं खोया हूँ
यून तुम पिच्छा ना करो
मुझको अब जाने दो
ठीक हो जौंगा मैं
फिरसे अवँगा मैं
ऐसी बातें ना करो
जिनसे दिल दुख़्ता हैं
जब ठीक हो जौंगा मैं
तुझको बातौँगा मैं
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE