Mujhe Ankhiyon Pe Apni Yakin Hai

मुझे अंखियों पे अपनी यकीन हैं
तू दुनिया मे सबसे हसीन है
मुझे अंखियों पे अपनी यकीन हैं
तृ दुनिया में सबसे हसीन हैं

मीठी मीठी ये निगाहे कह रही है
मीठी मीठी ये निगाहे कह रही है
बोलो क्या
ओ तेरा चेहरा तो बड़ा ही नमकीन हैं
तेरा चेहरा तो बड़ा ही नमकीन हैं

तेरे हुस्न की बिजली छेड़ के
एक लड़के का दिल धड़के
आ छीन ले मेरे दिल को
ओ जालिम आगे बड़के

तू है कितना हसी तुझे पता ही नही
तेरे पहलू मे पिया दिल है भी या नही
मुझे अंखियों पे अपनी यकीन हैं
तू दुनिया मे सबसे हसीन है
मुझे अंखियों पे अपनी यकीन हैं
तू दुनिया मे सबसे हसीन है

मीठी मीठी ये निगाहे कह रही है
मीठी मीठी ये निगाहे कह रही है
बोलो क्या
ओ तेरा चेहरा तो बड़ा ही नमकीन है
तेरा चेहरा तो बड़ा ही नमकीन है

तेरी मस्त जवानी झूमे तेरा मुखड़ा बुलबुल चूमे
कलियो को छोड़ के भौरा तेरे आगे पीछे घूमे

चाहे रात हो या दिन खोई रहु तेरे बिन
मेरी नींद गयी मेरा चैन गया छीन
मुझे अंखियों पे अपनी यकीन हैं
तू दुनिया मे सबसे हसीन है

मीठी मीठी ये निगाहे कह रही है
बोलो क्या
ओ तेरा चेहरा तो बड़ा ही नमकीन है
तेरा चेहरा तो बड़ा ही नमकीन है
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP