Mister जॉन या बाबा ख़ान या लाला रोशनदान
Mister जॉन, बाबा ख़ान या लाला रोशनदान
जो कोई देखे मेरा जलवा हो जाये कुरबान
Mister जॉन, बाबा ख़ान या लाला रोशनदान
जो कोई देखे मेरा जलवा हो जाये कुरबान
या कुरबान, या कुरबान, या कुरबान
Mister जॉन, बाबा ख़ान या लाला रोशनदान
झूम के बरसे बादल मैं जो जुल्फें अपनी खोलूँ
झूम के बरसे बादल मैं जो जुल्फें अपनी खोलूँ
दुनिया समझे मोती बरसे मैं जो कुछ भी बोलूँ
करू जो एक इशारा झूके ज़माना सारा
मेरे आगे बिछते जायें दिलवाले नादान
Mister जॉन, या बाबा ख़ान या लाला रोशनदान
जो कोई देखे मेरा जलवा हो जाये कुरबान
Mister जॉन
या हो Mister जॉन
या हो बाबा खान
या हो बाबा ख़ान
या हो Mister जॉन
या हो Mister जॉन
या लाला रोशनदान
मेरी खातिर दुनिया क्या-क्या भरती है बहरूप
मेरी खातिर दुनिया क्या-क्या भरती है बहरूप
मेरी नज़र से पर नहीं छुपता किसी का असली रुप
ज़रा सी आँख दबाऊँ तो दुनिया को भरमाऊँ
एक नज़र मे बेच के रख दूँ मैं सौ-सौ इन्सान
या कुरबान, या कुरबान, या कुरबान
Mister जॉन, बाबा ख़ान या लाला रोशनदान
जो कोई देखे मेरा जलवा हो जाये कुरबान
Mister जॉन
या हो Mister जॉन
या हो बाबा खान
या हो बाबा ख़ान
या हो Mister जॉन
या हो Mister जॉन
या लाला रोशनदान
Log in or signup to leave a comment
Login
Signup