Mohabbat Se

हे हे हे ला ला ला ला हे हे हे ला ला ला ला

आ आ आ आ आ

मोहब्बत से ज़्यादा मोहब्बत है तुमसे
मोहब्बत से ज़्यादा मोहब्बत है तुमसे
ये दिल कह रहा है कसम से कसम से

तुम्हे चाहती हू मे चाहत से ज़्यादा
तुम्हे चाहती हू मे चाहत से ज़्यादा
यह रब जानता है कसम से कसम से

मोहब्बत से ज़्यादा

तुम्हे देखता हू तो लगता है जैसे
मुझे मेरी सारी खुशी मिल गयी है
सदियो से जिसकी तमन्ना थी मुझको
मुझे वो मेरी जिंदगी मिल गयी है

तेरी बाते सुन के मेरी यह निगाहे
तेरी बाते सुन के मेरी यह निगाहे
झुकी जा रही है शरम से शरम से

मोहब्बत से ज़्यादा मोहब्बत है तुमसे
यह दिल कह रहा है कसम से कसम से

मोहब्बत से ज़्यादा

आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ

बचाके रखूँगी सभी उलझानो से
तुम्हे केसुओ की घनी छाँव दूँगी
मुझे चाहे कुछ भी जमाना कहेगा
तेरे बाजुओ में ही सोई रहूंगी

मुझे प्यार कितना है इस भोलेपन से
मुझे प्यार कितना है इस भोलेपन से
बताऊ मे कैसे सनम से सनम से

मोहब्बत से ज़्यादा मोहब्बत है तुमसे
यह दिल कह रहा है कसम से कसम से

तुम्हे चाहता हू मे चाहत से ज़्यादा
यह रब जनता है कसम से कसम से

मोहब्बत से ज़्यादा

हे हे ला रा ला ला ला ला ला रा ला रा ला ला
हे हे ला रा ला ला ला ला ला रा ला रा ला ला
हे हे ला रा ला ला ला ला ला रा ला रा ला ला
हे हे ला रा ला ला ला ला ला रा ला रा ला ला
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE