Mohabbat He Khushbu

मेरे दिल को क़रार आ जाएँ
ओ मेरे दिल को क़रार आ जाएँ
तू जो हंस दे ओ तू जो हंस दे
तू जो हंस दे बहार आ जाएँ
मेरे दिल को क़रार आ जाएँ
ओ मेरे दिल को क़रार आ जाएँ
तू जो हंस दे ओ तू जो हंस दे
तू जो हंस दे बहार आ जाएँ
मेरे दिल को क़रार आ जाएँ
ओ मेरे दिल को क़रार आ जाएँ

कोई सजा दे कोई सितम कर
फेर न लेकिन ऐसे निगाहें
कोई सजा दे कोई सितम कर
फेर न लेकिन ऐसे निगाहें
दिल की सदाएं तुझको बुलाये
तेरे लिए बेचैन हैं बाहें
मेरे मेहबूब मेरी कसम हैं तुझे
मेरे मेहबूब मेरी कसम हैं तुझे
आ के अपने गले से
लगाले मुझे
गोर तन पे निखार आ जाए
गोर तन पे निखार आ जाए
तू जो हंसदे औ तू जो हंस दे
तू जो हंस दे बहार आ जाएँ
मेरे दिल को क़रार आ जाएँ
मेरे दिल को क़रार आ जाएँ

तुझको पता न तुझको खबर हैं
दिलबर मेरी क्या मजबूरी
तुझको पता न तुझको खबर हैं
दिलबर मेरी क्या मजबूरी
इस जीवन में
प्यार से ज्यादा और
भी हैं कुछ काम जरूरी
मैं तेरे प्यार में
यूँ ही आहें भरु
मैं तेरे प्यार में
यूँ ही आहें भरु
मेरी जाने तमनन्ना
बता मैं क्या करूँ
के तुझे ऐतबार आ जाए
के तुझे ऐतबार आ जाए
तू जो हंसदे औ तू जो हंस दे
तू जो हंस दे बहार आ जाएँ
मेरे दिल को क़रार आ जाएँ
मेरे दिल को क़रार आ जाएँ
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP