Mohabbat Cheez Hai Kya

सितमगर तुझसे उम्मीदे करम होगी जिन्हे होगी
हमें तो देखना ये है के तू ज़ालिम कहाँ तक है
मोहब्बत चीज़ है क्या मोहब्बत करके देखेंगे
मोहब्बत चीज़ है क्या मोहब्बत करके देखेंगे
कज़ा कहते है किसको किसी पर मर कर देखेंगे
मोहब्बत चीज़ है क्या

बड़ा ही खूबसूरत दिल से वादा कर लिया हमने
के तुम पर जान देने का इरादा कर लिया हमने
के तुम पर जान देने का इरादा कर लिया हमने
कहा है प्यार की सूली
कहा है प्यार की सूली ये सूली चढ़ के देखेंगे
कज़ा कहते है किसको किसी पर मर कर देखेंगे
मोहब्बत चीज़ है क्या

तुम्हारे दर पे दिल अपना मोहब्बत का सवाली है
नशीली आँखों से देखो सुराही दिल की खली है
तुम्हारे दर पे दिल अपना मोहब्बत का सवाली है
नशीली आँखों से देखो सुराही दिल की खली है
छलक जाती है कैसे
छलक जाती है कैसे सुराही भर के देखेंगे
कज़ा कहते है किसको किसी पर मरके देखेंगे
मोहब्बत चीज़ है क्या

लिया जायेगा कब तक जाने मन यु इम्तिहा अपना
सुना दो मुस्कुरा कर फैसला कुछ मेहरबान अपना
सुना दो मुस्कुरा कर फैसला कुछ मेहरबान अपना
तुम्हारे फैसले पर
तुम्हारे फैसले पर ख़ुशी से मरके देखेंगे
मोहब्बत चीज़ है क्या मोहब्बत करके देखेंगे
कज़ा कहके है किसको किसी पर मर कर देखेंगे
मोहब्बत चीज़ है क्या
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE