मिली तेरे प्यार की छांव रे
थिरक उठे हैं मेरे पांव रे
मिली तेरे प्यार की छांव रे
थिरक उठे हैं मेरे पांव रे
हो हो हो हो
कसक प्यार में बदल गई है
दिल को छुआ है ऐसे
आ आ आ आ आ
कसक प्यार में बदल गई है
दिल को छुआ है ऐसे
नाचे नैनों में सपनों का गांव रे
मिली तेरे प्यार की छांव रे
थिरक उठे हैं मेरे पांव रे
मेरा प्रियवर तू कितना सुन्दर तू
देखा दिल की आँखों से तो जाना
बनके मैं तो चन्दन महका दूँगी जीवन
जीते जी न छोड़ूं तेरा आँगन
प्यार का हक़ उसे आता हो बस जिसे
ज़िन्दगी भर मोहब्बत निभाना
मिली तेरे प्यार की छांव रे
थिरक उठे हैं मेरे पांव रे
ला ला ला ला ला हो हो हो
ला ला ला ला ला हो हो हो
प ध सा रे ग रे ग रे रे रे सा रे सा ध सा प ध सा
मोहे सबका मन जो देखे हर दुल्हन जो
सपना वो साकार है तू
देखूँ तुझे जिस पल मन में मचे हलचल
चाहत का अवतार है तू
दिल में मेहमां नया जागा अरमां नया
झुका क़दमों पे जैसे ज़माना
मिली तेरे प्यार की छांव रे
थिरक उठे हैं मेरे पांव रे
हो हो हो हो
कसक प्यार में बदल गई है
दिल को छुआ है ऐसे
आ आ आ आ आ
कसक प्यार में बदल गई है
दिल को छुआ है ऐसे
नाचे नैनों में सपनों का गांव रे
मिली तेरे प्यार की छांव रे
थिरक उठे हैं मेरे पांव रे
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký