Mil Gayee O Mujhe Mil Gayee

मिल गयी वो मुझे मिल गयी
अप्सरा गुलबदन दिलरूबा मेहजबीं
चुलबुली एक परी रसभरी
नाजनी फूल से दिलनशी
चाँदनी से हसीं
जिसका नहीं हैं जवाब कही
मिल गया वो मुझे मिल गया
मनचला अजनबी सरफिरा नोजवा
प्यार का देवता वो मेरा मेहरबा
मे अगर हूँ ज़मी वो मेरा आसमां
उसके सिवा मुझे चैन कहा
मिल गयी
वो मुझे मिल गया

ज़ुल्फ़े हैं के मेहके अँधेरे हैं
बाहे हैं के ख़ुश्बू के घेरे हैं
ओ ज़ुल्फ़े है के मेहके अँधेरे हैं
बाहे है के ख़ुश्बू के घेरे हैं
हमें जब तुम मिले फूल बदन खिले
हमें जब तुम मिले फूल बदन खिले
दिल की कली भी खिल गयी
मिल गयी
अप्सरा गुलबदन दिलरूबा मेहजबीं
चुलबुली एक पारी रसभरी
नाजनी फूल से दिलनशी
चांदनी से हसीं
जिसका नहीं है जवाब कही
मिल गयी
वो मुझे मिल गया

सांसो में दबी दबी हलचल हैं
आँखों में सुलगता सा बादल हैं
हम्म्म सांसो में दबी दबी हलचल हैं
आँखों में सुलगता सा बादल हैं
तेरा कोई दोष नहीं
तुझे कोई होश नहीं
तेरा कोई दोष नहीं
तुझे कोई होश नहीं
प्यार में मेरा दिल गया
मिल गया
मनचला अजनबी सरफिरा नोजवा
प्यार का देवता वो मेरा मेहरबा
मैं अगर हूँ ज़मी वो मेरा आसमां
उसके सिवा मुझे चैन कहाँ
मिल गयी
अप्सरा गुलबदन दिलरूबा मेहजबीं
चुलबुली एक परी रसभरी
नाजनी फूल से दिलनशी
चांदनी से हसीं
जिसका नहीं है जवाब कही
मिल गयी
वो मुझे मिल गया
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP