Meri Zindagi Ne Mujhe

मेरी ज़िन्दगी ने मुझपे एहसान क्या किया है
जीने दे न मरने दे मुझे ऐसा ग़म दिया है
मेरी ज़िन्दगी ने मुझपे एहसान क्या किया है
जीने दे न मरने दे मुझे ऐसा ग़म दिया है

रु रु रु रु रु रु रु रु

जो मिला हो गया क्या मेरे पास है
दर्द ही दर्द है प्यास ही प्यास है (आ आ आ आ)
मेरा दिल ही जाने मैंने क्या क्या जहर पीया है (आ आ आ आ)
जीने दे न मरने दे मुझे ऐसा ग़म दिया है

जलके हम फिर भुझे भुझके हम फिर जले
ज़िन्दगी खूब है यह तेरे फैसले (आ आ आ आ)
मर मर के उम्र सारी यहाँ कौन यूँ जिया है (आ आ आ आ)
जीने दे न मरने दे मुझे ऐसा ग़म दिया है

प्यार में की वफ़ा तोह मिली क्या सजा
दोस्ती यार की दे गयी क्या दगा (आ आ आ आ)
क्या बोल दे किसी से होंठों को सिलिया है (आ आ आ आ)
जीने दे न मरने दे मुझे ऐसा ग़म दिया है (आ आ आ आ)
मेरी ज़िन्दगी ने मुझपे एहसान क्या किया है
जीने दे न मरने दे मुझे ऐसा ग़म दिया है (आ आ आ आ)

आ आ आ आ आ आ आ आ
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP