Meri Yaad

दिल कह रहा है दिल से वादा करो दिल से
चाहे तुम जहा भी जाना जानम
मेरी याद रखना ओ मेरी याद रखना
दिल कह रहा है दिल से वादा करो दिल से
चाहे तुम जहा भी जाना जानम
मेरी याद रखना ओ मेरी याद रखना

हम्म मौसम भले बदले तुम ना बदलना दिलबर
चाहत की राहो पे तुम साथ चलना
प्यार की बेखुदी कह रही आशिक़ी
जान-ए-जान मेरी याद रखना
ओ मेरी याद रखना
दिल कह रहा है दिल से वादा करो दिल से
चाहे तुम जहा भी जाना जानम
मेरी याद रखना तुम मेरी याद रखना

जल्दी से लौट आना तुम मुझसे दूर जाके
यू ना सताना बाते बनाके
चाँदनी रात मे नींद मे ख्वाबो मे
जान-ए-जान मेरी याद रखना तुम मेरी याद रखना
दिल कह रहा है दिल से वादा करो दिल से
चाहे तुम जहा भी जाना जानम
मेरी याद रखना मेरी याद रखना
ओ मेरी याद मेरी याद रखना
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP